शनिवार, 9 अगस्त 2025
बहनों ने भाई की कलाई पर बांधी राखी
चित्तौड़गढ़: आज देशभर सहित चित्तौड़गढ़ जिले में राखी का त्योहार मनाया गया ।रक्षाबंधन का पर्व क्षेत्र में धूमधाम से मनाया गया। बहनें भाइयों के घर पहुंची और रक्षा सूत्र बांधकर उनकी दीर्घायु की कामना की। मिठाई और राखी खरीदने के लिए दुकानों पर भारी भीड़ थी। हिंदू धर्म में इस त्योहार का खासा महत्व रहता है । रक्षाबंधन का त्योहार भाई-बहन के प्रेम और बंधन के प्रतीक के साथ राखी सुरक्षा की भावना का प्रतीक है । हर साल सावन माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को ये त्योहार मनाया जाता है । रक्षाबंधन पर भद्राकाल का विशेष ध्यान दिया जाता है,लेकिन इस साल भद्राकाल का साया नहीं रहा और न ही पंचक का । राखी के दिन बहनें भाई की कलाई पर राखी बांधकर उनकी लंबी उम्र की कामना की । वहीं, भाईयों ने बहनों को रक्षा का वचन दिया ।