--> -->
Image 1
Image 2
Image 3
Image 4
चित्तौड़गढ़ दुर्ग क्षेत्र में सिंगल यूज प्लास्टिक पर रोकथाम एवं जनजागरूकता अभियान

चित्तौड़गढ़ दुर्ग क्षेत्र में सिंगल यूज प्लास्टिक पर रोकथाम एवं जनजागरूकता अभियान

90 किलो पॉलिथीन जप्त, ₹6800 का जुर्माना वसूला

चित्तौड़गढ़, 27 अगस्त (कैलाश चंद्र सेरसिया)। जिला कलक्टर आलोक रंजन के निर्देशानुसार नगर परिषद चित्तौड़गढ़ द्वारा बुधवार को चित्तौड़गढ़ दुर्ग स्थित कालिका माता मंदिर, विजय स्तंभ एवं फतह प्रकाश महल के आस-पास स्थित व्यावसायिक एवं आवासीय क्षेत्रों में सिंगल यूज प्लास्टिक के विरुद्ध जनजागरूकता अभियान चलाया गया।

अभियान के दौरान आमजन एवं पर्यटकों को समझाइश दी गई कि सिंगल यूज प्लास्टिक जैसे प्लास्टिक बैग, बोतलें एवं पैकेजिंग सामग्री से न केवल कचरा और प्रदूषण बढ़ता है बल्कि इसमें पाए जाने वाले रसायन मानव स्वास्थ्य के लिए भी हानिकारक सिद्ध हो सकते हैं। फेंके गए प्लास्टिक से सड़कों पर गंदगी फैलती है और आसपास का वातावरण बदसूरत होता है।

इसके विकल्प के रूप में पर्यावरण अनुकूल उत्पादों को अपनाने हेतु कपड़े के थैलों का वितरण किया गया। साथ ही दुकानदारों एवं रेहड़ी वालों को गीले एवं सूखे कचरे के लिए अलग-अलग डस्टबिन का उपयोग करने, कचरा सड़क पर नहीं फैलाने और उसे कचरा संग्रहण वाहन में पृथक-पृथक डालने के लिए प्रेरित किया गया।

नगर परिषद टीम द्वारा कार्रवाई के दौरान 90 किलो पॉलिथीन जप्त कर ₹6800 का जुर्माना भी वसूला गया। इस अवसर पर आमजन से दुर्ग क्षेत्र को प्लास्टिक मुक्त रखने की अपील की गई।



Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Image 1
Image 2
Image 3
Image 4

Advertise under the article