--> -->
Image 1
Image 2
Image 3
Image 4
गाँव चलो अभियान के तहत "ग्रामीण सेवा शिविर"17 से आयोजित होंगे

गाँव चलो अभियान के तहत "ग्रामीण सेवा शिविर"17 से आयोजित होंगे

चित्तौड़गढ़, जिला संवाददाता कैलाश चंद्र सेरसिया। राज्य सरकार के निर्देशानुसार गाँव चलो अभियान के अंतर्गत जिले में दिनांक 17 सितम्बर से 01 नवंबर तक ग्रामीण सेवा शिविरों का आयोजन किया जाएगा। इन शिविरों के लिए जिला प्रशासन द्वारा ब्लॉकवार दिनांकवार कैलेंडर तैयार कर संबंधित विभागों को भिजवाया गया है।

जिला कलक्टर आलोक रंजन के निर्देशानुसार शिविरों में विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहकर आमजन की समस्याओं का मौके पर ही समाधान करेंगे। ग्रामीण सेवा शिविरों का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में प्रशासन को सशक्त रूप से जोड़ना, जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों तक पहुँचाना एवं जनसुनवाई के माध्यम से लोगों की शिकायतों का त्वरित निस्तारण करना है।

इन शिविरों में राजस्व विभाग, पुलिस विभाग, कृषि, उद्यान, पशुपालन, शिक्षा, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, जल संसाधन, विद्युत, नगर निकाय, खाद्य एवं रसद, बैंकिंग संस्थान, पंचायत राज सहित सभी विभाग सक्रिय भागीदारी निभाएँगे।

शिविरों में मूलभूत सुविधाओं से जुड़े कार्यों की सुनवाई के साथ-साथ योजनाओं की जानकारी, पात्रता अनुसार प्रमाण पत्र जारी करना, सामाजिक सुरक्षा योजनाओं में पंजीयन, स्वास्थ्य जांच, रोजगारपरक मार्गदर्शन एवं किसानों को तकनीकी सलाह भी प्रदान की जाएगी।

उन्होंने बताया कि 17 सितंबर को चित्तौड़गढ़ के घटियावली नेतावलगढ़ पाछली में , गंगरार के सुदरी एवं बुढ़ में, कपासन के दामाखेड़ा एवं रोलिया में, भूपालसागर के कांकरवा एवं फलासिया में, राशमी के भीमगढ़ एवं पावली में, बेगू के राजगढ़ एवं गोपालपुरा, रावतभाटा के धाँगडमऊकला एवं बोराव में, निंबाहेड़ा के टाई एवं उखलिया में, भदेसर के रेवलिया खुर्द एवं सुखवाडा में, बड़ी सादड़ी के मुंझवा एवं बांसी में तथा डूंगला के पालोद एवं अऱनेड ग्राम पंचायतों में ग्रामीण सेवा शिविरों का आयोजन किया जाएगा।



Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Image 1
Image 2
Image 3
Image 4

Advertise under the article