आरोली टोल प्लाजा पर एक ट्रक को रोका और कुल 2051.370 किलोग्राम अवैध डोडा चूरा बरामद
रविवार, 14 सितंबर 2025
चित्तौड़गढ़ जिला संवाददाता कैलाश चंद्र सेरसिया
मादक पदार्थ विरोधी अभियान जारी रखते हुए, विशिष्ट जानकारी के आधार पर, केन्द्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (सी.बी.एन), चित्तौड़गढ सेल के अधिकारियों ने दिनांक 11.09.2025 को चित्तौड़गढ़-कोटा राजमार्ग पर स्थित आरोली टोल प्लाजा पर एक ट्रक को रोका और कुल 2051.370 किलोग्राम अवैध डोडा चूरा बरामद किया।
एक गुप्त सूचना मिलने के बाद कि एक ट्रक कंटेनर में भारी मात्रा में अवैध डोडा चूरा ले जाने वाला था। सीबीएन चित्तौड़गढ़ सेल के अधिकारियों की एक टीम गठित की गई और रवाना की गई। संदिग्ध मार्ग पर कड़ी निगरानी रखी गई और वाहन की सफलतापूर्वक पहचान करने के बाद, उसे अरोली टोल प्लाजा पर रोका गया। पूछताछ करने पर चालक ने बताया कि रद्दी कागजों के बैगों के नीचे एक कंटेनर में अवैध डोडा चूरा छिपाकर रखा था। उक्त ट्रक कंटेनर की तलाशी लेने पर कुल 2051.370 किलोग्राम अवैध चूरा बरामद हुए। कानूनी औपचारिकताएँ पूरी करने के बाद, बरामद डोडा चूरा को ट्रक सहित जब्त कर लिया गया और एनडीपीएस अधिनियम, 1985 की प्रासंगिक प्रावधानों के तहत एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। उपरोक्त कार्यवाही, श्री नरेश बुन्देल, उप नारकोटिक्स आयुक्त, कोटा (राज.) के मार्गदर्शन में की गई।
किसी भी प्रकार का नशा एवं मादक पदार्थ की तस्करी से संबंधित जानकारी साझा करने के लिये निम्न नम्बरों पर सम्पर्क करें । 0744 2438928 (Control Room); 8764748232 (WhatsApp); Email : [email protected] । जानकारी देने वाले का नाम व पहचान गोपनीय रखी जायेगी।
कार्यालय उप नारकोटिक्स आयुक्त, कोटा