#cookieChoiceInfo { display: none !important; } --> -->
Image 1
Image 2
Image 3
Image 4
जिला प्रभारी मंत्री डॉ. मंजू बाघमार ने किया शहरी सेवा शिविर का निरीक्षण

जिला प्रभारी मंत्री डॉ. मंजू बाघमार ने किया शहरी सेवा शिविर का निरीक्षण

चित्तौड़गढ़ जिला संवाददाता कैलाश चंद्र सेरसिया 

शिविरों के माध्यम से आमजन को अधिकतम राहत देने के दिए निर्देश

चित्तौड़गढ़ । जिला प्रभारी मंत्री डॉ. मंजू बाघमार ने बुधवार को कुंभा नगर में आयोजित शहरी सेवा शिविर का निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने शिविर की व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

जनता की सेवा के लिए शिविर
प्रभारी मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा शुरू किया गया यह अभियान केवल शहरी शिविर नहीं है, बल्कि इसका नाम शहरी सेवा शिविर रखा गया है। इसी प्रकार ग्रामीण क्षेत्रों में ग्रामीण सेवा शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। इस नामकरण के पीछे सरकार की मंशा स्पष्ट है—शिविरों का मुख्य उद्देश्य जनता की सेवा करना और उनकी समस्याओं का समाधान सुनिश्चित करना।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि शिविरों में आने वाले प्रत्येक नागरिक की समस्या को गंभीरता से लेकर उसका निस्तारण समयबद्ध तरीके से किया जाए। प्रभारी मंत्री ने कहा कि शिविर आमजन की उम्मीदों को पूरा करने का माध्यम हैं, अतः सभी विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी अपनी सक्रिय उपस्थिति दर्ज कराते हुए लोगों को अधिक से अधिक लाभ पहुंचाएं।

*लाभार्थियों को मिले योजनाओं का लाभ*

शिविर के दौरान प्रभारी मंत्री ने विभिन्न विभागों की ओर से योजनाओं के लाभ वितरित किए। इनमें प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अंतर्गत प्रथम किस्त के चेक, लीज डीड के पट्टे, जन्म प्रमाण पत्र, भवन निर्माण स्वीकृति एवं अन्य पट्टे शामिल थे। उन्होंने लाभार्थियों को प्रतीकात्मक रूप से दस्तावेज प्रदान कर योजनाओं का सीधा लाभ जनता तक पहुंचाने का संदेश दिया।

शिविरों से मिलेगी त्वरित राहत
प्रभारी मंत्री डॉ. बाघमार ने कहा कि इन शिविरों के माध्यम से लोगों को घर बैठे विभागीय कार्यालयों के चक्कर काटने से मुक्ति मिलेगी। अब सभी विभाग जनता के द्वार पर सेवा पहुंचा रहे हैं। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि शिविरों में पारदर्शिता और जवाबदेही को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए ताकि आमजन का विश्वास और अधिक मजबूत हो।

. इस अवसर पर जिला कलक्टर आलोक रंजन, रतनलाल गाडरी, सागर सोनी, अनिल सिसोदिया, हर्षवर्धन, गौरव त्यागी, वसीम खान, रघु शर्मा, नगर परिषद प्रशासक विनोद कुमार मल्होत्रा, नगर परिषद आयुक्त सहित जनप्रतिनिधि एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।



Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Image 1
Image 2
Image 3
Image 4

Advertise under the article