#cookieChoiceInfo { display: none !important; } --> -->
Image 1
Image 2
Image 3
Image 4
एक अक्टूबर से चिकित्सालयों का समय परिवर्तन

एक अक्टूबर से चिकित्सालयों का समय परिवर्तन



चित्तौड़गढ़, कैलाश चंद्र सेरसिया। राज्य सरकार के निर्देशों की अनुपालना में शीतकालीन समय लागू होने के कारण जिले के समस्त राजकीय चिकित्सालयों का समय एक अक्टूबर 2025 से परिवर्तित किया जा रहा है।

प्रमुख चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दिनेश वैष्णव ने बताया कि आगामी आदेशों तक ओपीडी (आउटडोर) का समय प्रातः 9:00 बजे से अपराह्न 3:00 बजे तक एक ही पारी में संचालित रहेगा। वहीं, राजकीय अवकाश दिवसों में ओपीडी प्रातः 9:00 बजे से 11:00 बजे तक केवल दो घंटे खुली रहेगी।

इसके अतिरिक्त इनडोर सेवाएं प्रातः 8:00 बजे से पूर्ववत रूप से प्रारंभ होंगी।

उन्होंने बताया कि इस संबंध में सभी चिकित्सकों, नर्सिंग स्टाफ, पैरा मेडिकल स्टाफ एवं संबंधित कर्मचारियों को निर्देश प्रदान कर दिए गए हैं।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Image 1
Image 2
Image 3
Image 4

Advertise under the article