सफलता की कहानी ग्राम सेवा शिविर बना वर्षों पुराने विवाद का समाधान
मंगलवार, 30 सितंबर 2025
चित्तौड़गढ़ कैलाश चंद्र सेरसिया। राज्य सरकार द्वारा आमजन की समस्याओं का त्वरित समाधान करने हेतु चलाए जा रहे ग्राम सेवा शिविर जनहित के लिए लाभकारी सिद्ध हो रहे हैं। ग्राम पंचायत नेवरिया में आयोजित शिविर के दौरान एक ऐसा मामला सामने आया, जो वर्षों से लंबित था और जिससे संबंधित खातेदार लंबे समय से न्याय की प्रतीक्षा कर रहे थे।
ग्राम नेवरिया के निवासी लादू लाल सत्यनारायण, पिता इंद्रमल ब्राह्मण, अपने श्यालाती खातों (खाता संख्या 658, आरजी नं. 1658, 1659, 1660, 1661) से जुड़े विवाद को लेकर राशमी उपखण्ड की नेवरिया ग्रामपंचायत में 26 सितंबर को आयोजित ग्राम सेवा शिविर में उपस्थित हुए। मामला लंबे समय से खातेदारों के बीच बंटवारे को लेकर विवादित था, जिससे परिवार में तनाव और असमंजस की स्थिति बनी हुई थी।
शिविर में उपस्थित होकर लादू लाल सत्यनारायण ने बंटवारे संबंधी आवेदन प्रस्तुत किया। आवेदन पर सुनवाई करते हुए तहसीलदार बेनीप्रसाद सरगरा ने तुरंत पटवार हल्का नेवरिया के पटवारी हरविंद वर्मा को मौके पर राजस्व अभिलेख सहित उपस्थित होने और वास्तविक स्थिति के अनुसार बंटवारा तैयार करने के निर्देश दिए।
निर्देशानुसार पटवारी ने मौके का निरीक्षण कर बंटवारा तैयार किया और उसी समय तहसीलदार महोदय के समक्ष प्रस्तुत किया। तहसीलदार बेनीप्रसाद सरगरा ने दस्तावेजों की जांच उपरांत हाथों-हाथ बंटवारे को स्वीकार करते हुए नामांतरण की कार्यवाही हेतु आदेश जारी कर दिया।
वर्षों से चल रहे विवाद का कुछ ही समय में समाधान होते देख खातेदारों की आँखों में खुशी के आँसू आ गए। वे इस त्वरित न्याय और समाधान से अभिभूत हुए तथा राजस्थान सरकार एवं ग्राम सेवा शिविर की इस पहल की खुलकर प्रशंसा की। खातेदारों ने बताया कि जहाँ वे इस विवाद के समाधान के लिए वर्षों से दर-दर भटक रहे थे, वहीं शिविर में मात्र कुछ ही घंटों में उनकी समस्या का निस्तारण हो गया।