चित्तौड़गढ़: जिला कलक्टर सितम्बर माह में करेंगे चार अलग-अलग उपखण्ड क्षेत्रों में रात्रि चौपाल
सोमवार, 1 सितंबर 2025
चित्तौड़ग, 01 सितम्बर (कैलाश चंद्र सेरसिया)। जिला कलक्टर आलोक रंजन की अध्यक्षता में सितंबर माह में चार अलग-अलग उपखण्ड क्षेत्रों की ग्राम पंचायतों में रात्रि चौपालों का आयोजन किया जाएगा। इन रात्रि चौपालों में जनसुनवाई कर आमजन की समस्याओं का मौके पर ही समाधान सुनिश्चित किया जाएगा।
प्रभारी अधिकारी रामचंद्र खटीक ने बताया कि 4 सितंबर (गुरुवार) को निम्बाहेड़ा उपखण्ड के बांगरेड़ा ग्राम पंचायत में, 11 सितम्बर (गुरुवार) को राशमी उपखण्ड के सोमी ग्राम पंचायत में, 18 सितंबर (गुरुवार) को पंचायत समिति बेगू की ग्राम पंचायत रायता में एवं 25 सितंबर (गुरुवार) को चित्तौड़गढ़ पंचायत समिति के कश्मोर ग्राम पंचायत मुख्यालय पर में रात्रि चौपाल आयोजित की जाएगी।
उन्होंने बताया कि इन रात्रि चौपालों में जिला स्तरीय एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारीगण भी उपस्थित रहेंगे जो चौपाल के दौरान ग्रामीणजन की समस्याओं को सुनेंगे और त्वरित समाधान की कार्रवाई करेंगे।




!doctype>


