--> -->
Image 1
Image 2
Image 3
Image 4
लापता मां-बेटी की तलाश हेतु सघन सर्च अभियान जारी

लापता मां-बेटी की तलाश हेतु सघन सर्च अभियान जारी

चित्तौड़गढ़ 30 अगस्त कैलाश चंद्र सेरसिया। बेगूं उपखंड क्षेत्र की उपतहसील पारसोली के ग्राम चौसला सारण एनिकट पर  29 अगस्त को बाइक फिसलने के कारण लापता हुई मैना एवं उसकी पुत्री रिया की खोजबीन हेतु जिला कलक्टर आलोक रंजन के निर्देशानुसार  30 अगस्त को प्रातः 8:00 बजे से एसडीआरएफ एवं सिविल डिफेंस की टीम द्वारा सघन सर्च अभियान प्रारंभ किया गया।

इस दौरान उदयपुर आईजी ऑफिस से आए हाई-रेजोल्यूशन ड्रोन की सहायता से लगभग 1 किलोमीटर क्षेत्र में नदी व एनिकट का हवाई निरीक्षण एवं तलाशी ली गई। साथ ही चित्तौड़गढ़ के भोईखेड़ा से आई विशेष टीम द्वारा नदी में गहराई से सघन तलाशी कार्य संचालित किया गया।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भगवत सिंह हिंगड़, अधोहस्ताक्षरकर्ता (उपखण्ड अधिकारी एवं उपखण्ड मजिस्ट्रेट, बेगूं) तथा वृत्ताधिकारी बेगूं  अंजलि सिंह द्वारा नाव से चल रहे रेस्क्यू कार्य का स्वयं निरीक्षण किया गया। सुरक्षा की दृष्टि से मोतीपुरा एनिकट के समीप जाल से फेंसिंग भी करवाई गई है। रेस्क्यू ऑपरेशन निरंतर जारी है।

मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भगवत सिंह हिंगड़, वृत्ताधिकारी बेगूं सुश्री अंजलि सिंह, विकास अधिकारी पंचायत समिति बेगूं  सुरेश गिरी गोस्वामी, उप तहसीलदार पारसोली रामचन्द्र वैष्णव, थानाधिकारी पारसोली शिवराज, सहायक अभियंता (सार्वजनिक निर्माण विभाग) रामकेश मीणा, उप प्रधान बेगूं, सरपंचगण, जनप्रतिनिधिगण, पटवारी, ग्राम विकास अधिकारी सहित अनेक अधिकारीगण उपस्थित रहे।




Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Image 1
Image 2
Image 3
Image 4

Advertise under the article