किसान अब स्वयं कर सकेंगे अपनी फसल गिरदावरी
रविवार, 31 अगस्त 2025
"किसान गिरदावरी ऐप" से सरल हुआ कार्य"
चित्तौड़गढ़, 30 अगस्त कैलाश चंद्र सेरसिया। राज्य सरकार किसानों की सुविधा हेतु निरंतर प्रयासरत है। इसी कड़ी में अब किसानों को "किसान गिरदावरी ऐप" के माध्यम से स्वयं अपनी फसल गिरदावरी करने की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। इस व्यवस्था से किसानों को पारदर्शिता एवं त्वरित सेवा का लाभ मिलेगा।
प्रभारी अधिकारी भू अभिलेख एवं उपखंड अधिकारी ने बताया कि ऐप के माध्यम से गिरदावरी करने के लिए किसान सर्वप्रथम Google Play Store से "किसान गिरदावरी ऐप" डाउनलोड करें। मोबाइल डेटा/इंटरनेट एवं फोन की लोकेशन चालू रखें। जनआधार आईडी एवं मोबाइल नंबर डालकर प्राप्त OTP से सत्यापन करें। "Where Am I" विकल्प पर जाकर जिस खसरे में किसान खड़ा है, उसका खसरा नंबर मोबाइल स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।
"फसल विवरण जोड़े" पर क्लिक कर जिला, तहसील, गांव एवं खसरा नंबर का चयन करें। संबंधित खसरे पर क्लिक कर "फसल गिरदावरी" में जाकर फसल का चयन करें।
खेत का क्षेत्रफल (हेक्टेयर में) असिंचित क्षेत्र कॉलम में दर्ज करें। "Upload Image" पर खेत की फोटो अपलोड करें एवं "प्रिव्यू देखें" पर क्लिक करें। "मेरे द्वारा की गई गिरदावरी से सहमत हूँ" पर टिक कर "OK" दबाएं तथा अंत में "सबमिट" पर क्लिक करें।
इसके बाद "गिरदावरी हो गई है" का संदेश प्रदर्शित होगा। किसान अपने सभी खसरे की गिरदावरी इसी प्रकार आसानी से कर सकते हैं।
उन्होंने बताया कि 30 अगस्त तक चित्तौड़गढ़ जिले में किसानों द्वारा स्वयं किसान गिरदावरी ऐप के माध्यम से 26,870 खसरों की गिरदावरी की जा चुकी है।
ई-गिरदावरी से किसानों की स्वयं ऑनलाइन गिरदावरी से पटवारी स्तर पर निर्भरता कम होगी। वास्तविक स्थिति के आधार पर फसल गिरदावरी होने से फसल बीमा एवं मुआवजा निर्धारण में सटीकता और पारदर्शिता बढ़ेगी। समय एवं श्रम की बचत होगी।




!doctype>


