राष्ट्रीय खेल दिवस 2025 का आयोजन
रविवार, 31 अगस्त 2025
चित्तौड़गढ़, 29 अगस्त (कैलाश चंद्र सेरसिया)। खेल मंत्रालय एवं युवा कार्यक्रम मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देशानुसार फिट इंडिया मिशन के अंतर्गत 29 से 31 अगस्त 2025 तक राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष्य में तीन दिवसीय खेल एवं फिटनेस गतिविधियों का आयोजन जिला खेलकूद प्रशिक्षण केन्द्र, चित्तौड़गढ़ द्वारा जिला प्रशासन के सहयोग से किया जा रहा है।
जिला खेल अधिकारी रामरतन गुर्जर ने बताया कि कार्यक्रम के प्रथम दिवस पर बास्केटबॉल, रस्साकस्सी एवं बैडमिंटन प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद सी.पी. जोशी रहे। अध्यक्षता रतनलाल मारू (मास्टर्स अंतर्राष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी) ने की, जबकि अनिरुद्ध सिंह भाटी (पूर्व खेल अधिकारी एवं कीड़ा भारती चित्तौड़गढ़ के मार्गदर्शक) विशिष्ट अतिथि रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ भारत के महान हॉकी खिलाड़ी स्व. मेजर ध्यानचंद जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया।
जिला खेल अधिकारी रामरतन गुर्जर ने अतिथियों का पगड़ी एवं ओपर्णा पहनाकर स्वागत किया तथा राष्ट्रीय खेल दिवस व फिट इंडिया मिशन से जुड़ी गतिविधियों की जानकारी दी।
मुख्य अतिथि सांसद सी.पी. जोशी ने अपने उद्बोधन में कहा कि मेजर ध्यानचंद का खेल जीवन सभी खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा स्रोत है। उन्होंने युवाओं से खेलों में अनुशासन, निष्ठा एवं लक्ष्य के प्रति समर्पण बनाए रखने का आह्वान किया। साथ ही केन्द्र सरकार की खेलो इंडिया योजना तथा प्रधानमंत्री फिट इंडिया मूवमेंट की विस्तार से जानकारी दी।
इस अवसर पर सांसद द्वारा सांसद खेल महोत्सव पंजीकरण ऐप का शुभारंभ भी किया गया, जिसके माध्यम से खिलाड़ी चयनित खेलों में अपना पंजीकरण कर सकेंगे।
इस दौरान खेल दिवस के जिले में आयोजित कार्यक्रमों की जानकारी साझा की गई।




!doctype>


