जिला कलक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने त्योहारों को लेकर किया शहर का निरीक्षण
गुरुवार, 4 सितंबर 2025
चित्तौड़गढ़, 04 सितम्बर (कैलाश चंद्र सेरसिया)। आगामी त्यौहारों बारह वफात एवं अनंत चतुर्दशी को ध्यान में रखते हुए जिला कलक्टर आलोक रंजन एवं पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी ने गुरुवार को शहर के विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सुभाष चौक, गंभीरी नदी तट सहित अन्य प्रमुख स्थलों का दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए।
पुलिस अधीक्षक ने सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने हेतु अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती करने तथा यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने के लिए विशेष योजना तैयार करने के निर्देश दिए, ताकि जाम की स्थिति से बचा जा सके। साथ ही नगर परिषद को स्वच्छता एवं सफाई व्यवस्था को और सुदृढ़ करने के निर्देश दिए गए।
निरीक्षण के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरिता सिंह, उपखंड अधिकारी बीनू देवल, नगर परिषद अधिकारी एवं अन्य पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।