--> -->
Image 1
Image 2
Image 3
Image 4
अखिल भारतीय वैष्णव ब्राह्मण महासभा अजमेर का राष्ट्रीय अधिवेशन द्वारिकापुरी मे आयोजित, पुनः राष्ट्रीय अध्यक्ष बने हरिद्वार।

अखिल भारतीय वैष्णव ब्राह्मण महासभा अजमेर का राष्ट्रीय अधिवेशन द्वारिकापुरी मे आयोजित, पुनः राष्ट्रीय अध्यक्ष बने हरिद्वार।

 गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) अखिल भारतीय वैष्णव ब्राह्मण महासभा अजमेर, शिक्षा निधि, युवा महासभा, महिला प्रकोष्ठ का चतुर्थ राष्ट्रीय अधिवेशन द्वारकापुरी गुजरात में 5 से 7 सितम्बर तक आयोजित हुआ। राष्ट्रीय अधिवेशन में  वैष्णव समाज से सम्बंधित  विभिन्न विषयों, मुद्दों पर चर्चा विचार विमर्श किया गया।  राष्ट्रीय अधिवेशन में राष्ट्रीय अध्यक्ष श्याम सुन्दर हरिद्वार ने महासभा की कार्यकारिणी, युवा महासभा, महिला प्रकोष्ठ की कार्यकारिणी को भंग किया, जिसके बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव हुये जिसमे सर्व सहमति से पुनः श्याम सुन्दर वैष्णव हरिद्वार को राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया। महासभा के राष्ट्रीय अधिवेशन की शुरुआत महन्त श्री बालक दास जी महाराज पातालपुरी मठ काशी व महन्त श्री लक्ष्मण दास जी महाराज खांकी  सहित संत महात्माओं द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया। महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्याम सुन्दर वैष्णव हरिद्वार व युवा महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उत्तम वैष्णव व कार्यकारिणी पदाधिकारी  एवं सदस्यों द्वारा अतिथियो का स्वागत सम्मान, अभिनन्दन किया गया। महासभा के अधिवेशन में मृत्यु भोज को सीमित करने, दहेज़ प्रथा बंद करने, घरेलु हिंसा रोकने,  बालिकाओं को उच्च शिक्षा, संस्कार, संस्कृति, सहित डोली मंदिर भूमि पर चर्चा की गई। अधिवेशन में प्रतिभावान छात्र- छात्राओ, राजकीय सेवारत कर्मचारी, भामाशाहों, पत्रकार, मीडिया कर्मी, कार्यकत्ताओ, प्रतिभावान महिलाओ को सम्मानित किया गया। अधिवेशन में महासभा के तत्वाधान में श्री द्वाराकाधीश भगवान के मंदिर पर गाजे-बाजे के साथ ध्वजा चढ़ाई गई।  महासभा के अधिवेशन में युवा महासभा का कार्यक्रम युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष उत्तम वैष्णव के सानिध्य में बहुत ही शानदार आयोजित किया गया । अधिवेशन मे समाज की  छोटी बालिकाओ द्वारा कविताएँ, काव्यपाठ, व महिलाओं द्वारा भी कविता पाठ, नृत्यांगना द्वारा नृत्य, कवियत्री द्वारा कवितापाठ प्रस्तुत किया गया। महासभा के तीसरे दिन समापन सत्र में राष्ट्रीय अध्यक्ष श्याम सुन्दर हरिद्वार ने महासभा, युवा महासभा, महिला प्रकोष्ठ की कार्यकारिणी भंग कर चुनाव कराने के लिए सम्पादक सत्यनारायण वैष्णव को चुनाव अधिकारी नियुक्त किया, जिस पर महासभा अधिवेशन में मौजूद कई समाज बन्धुओं ने सर्वसम्मति से अगले पांच साल के लिए पुनः श्याम सुन्दर वैष्णव को निर्विरोध महासभा का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया। वहाँ मौजूद सभी ने नवनियुक्त राष्ट्रीय अध्यक्ष हरिद्वारा का माला, साफा पहनाकर स्वागत अभिनंदन कर शुभकामनाएं दी। अधिवेशन में देश, कई प्रदेश के विभिन्न जिलों से हजारों की संख्या में समाज बन्धुओ ने पहुंच कर भाग लिया। इस अवसर पर सेवानिवृत्त सैन्य अधिकारी  राधा कृष्ण टीलावत, विष्णु प्रकाश शोभावत, एस.एन. वैष्णव, सुभाष वैष्णव, श्री किशन वैष्णव, सत्यप्रकाश वैष्णव, अश्विनी वैष्णव द्वारका,लक्ष्मण दास वैष्णव, गणेश वैष्णव बडोदा, विष्णु दास वैष्णव, जगदीश वैष्णव अहमदाबाद, विक्रम वैष्णव पालनपुर, महावीर वैष्णव कोयम्टूर, उमाशंकर वैष्णव बिजोलिया, अमरचंद वैष्णव सरेरी, बालमुकंद वैष्णव कटार, अखिलेश वैष्णव आसींद, रामजी लाल सम्पादक, हस्तीमल रामावत,   पत्रकार रामकिशन वैष्णव बिजयनगर, गोपाल दास वैष्णव, सीताराम वैष्णव केकड़ी, महन्त मिठ्ठू दास वैष्णव, ओम प्रकाश वैष्णव हुरडा, ओमप्रकाश वैष्णव बदनोर, प्रहलाद वैष्णव सरपंच, महावीर वैष्णव विजयनगर, अशोक वैष्णव पीसांगन, बजरंग दाम वैष्णव, नन्दलाल वैष्णव, विनोद वैष्णव पत्रकार, महावीर वैष्णव खेजडी, मंजू वैष्णव जयपुर, वीणा वैष्णव अजमेर, प्रतीभा लक्ष्करी, सहित देश प्रदेश, विभिन्न जिलों से  समाजसेवी, गणमान्यजन, महिलाऐ युवा लोग मौजूद थे।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Image 1
Image 2
Image 3
Image 4

Advertise under the article