वरिष्ठ नागरिक मंच भीलवाड़ा द्वारा स्टेशनरी वितरित
बुधवार, 10 सितंबर 2025
चित्तौड़गढ़ जिला संवाददाता (कैलाश चंद्र सेरसिया)
जिले के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नेवरिया (राशमी) में मंगलवार को वरिष्ठ नागरिक मंच भीलवाड़ा के तत्वावधान में कक्षा 1 से 12 तक के जरूरतमंद विद्यार्थियों को नोटबुक्स एवं अन्य स्टेशनरी सामग्री वितरित की गई । मंच की ओर से विद्यालय को 207 हिंदी, 120 अंग्रेजी, 35 गणित की नोटबुक्स, 100 जोमेट्री बॉक्स तथा 35 पेंसिल, रबर, शार्पनर व स्केल के सेट वितरित किए । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नेवरिया के वरिष्ठ नागरिक शांतिलाल बाफना थे। इस अवसर पर प्रधानाचार्य पुष्पेंद्र मेघवंशी ने वरिष्ठ नागरिक मंच भीलवाड़ा के सहयोग, स्नेह एवं आशीर्वाद के लिए आभार व्यक्त किया। उप प्रधानाचार्य अजय कुमार दरड़ा ने स्वदेशी विषय पर संक्षिप्त वार्ता प्रस्तुत करते हुए विद्यार्थियों से अपील की कि वे अमेरिका, चीन आदि की विदेशी वस्तुएँ न खरीदें तथा अमेज़न, फ्लिपकार्ट जैसे ऑनलाइन मार्केटिंग प्लेटफार्म से दूर रहकर स्थानीय स्वदेशी उत्पादों को अपनाएँ । स्टेशनरी वितरण के दौरान मंच के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए उन्होंने आशा जताई कि सभी विद्यार्थी प्राप्त सामग्री का सदुपयोग करेंगे।