सोयाबीन फसल पर दो दिवसीय कृषक प्रशिक्षण आयोजित।
बुधवार, 10 सितंबर 2025
चित्तौड़गढ़ जिला संवाददाता (कैलाश चंद्र सेरसिया ) जिले के राशमी क्षेत्र के प्रमुख कस्बे पहुंना में राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के अंतर्गत संचालित राशमी किसान एग्रो प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड के द्वारा नेशनल मिशन ऑन एडिबल ऑयल तिलहन योजना के तहत सोयाबीन फसल का दो दिवसीय कृषक प्रशिक्षण मंगलवार को संपन्न हुआ। प्रशिक्षण में मिट्टी नमूना, पोषक तत्व एवं सोयाबीन से तैयार उत्पादों के बारे मे तथा सोयाबीन फसल बुवाई से लेकर कटाई तक के प्रबंधन के बारे में जानकारी दी। कृषि अधिकारियों ने जैविक खेती,प्राकृतिक खेती में वर्मी कंपोस्ट,सुपर कंपोस्ट,पोषक तत्व प्रबंधन,नैनो यूरिया एवं डीएपी के उपयोग के साथ ही राज्य सरकार की विभागीय फ्लैगशिप योजनाओं के बारे में बताया। कृषि अधिकारी कपासन प्रशांत जाटोलिया, सहायक तकनीकी कृषि विज्ञान केंद्र चितौड़गढ़ संजय धाकड़,सहायक कृषि अनुसंधान अधिकारी दिनेश चंद्र जाट, सहायक कृषि अधिकारी हीरालाल वैष्णव, सेवानिवृत्त सहायक कृषि अधिकारी लालू राम वैष्णव, भीमगढ़ प्रशासक गणेश लाल पुर्बिया,सहायक कृषि अधिकारी बद्री लाल लोहार, वीसीपी रतन लाल कीर, कोट्रेवा एग्री साइंस के क्षेत्रीय अधिकारी पप्पू लाल तेली, टाटा ए लाइफ इंश्योरेंस के प्रबंधक कविता भडाना, सुरेश चंद्र कीर ने विभिन्न बिंदुओं पर जानकारी दी। प्रशिक्षण में 90 महिला-पुरुषों ने भाग लिया।