जिला कलक्टर आलोक रंजन ने ली साप्ताहिक समीक्षा बैठक
मंगलवार, 9 सितंबर 2025
संपर्क पोर्टल पर लंबित प्रकरणों का शीघ्र निस्तारण करें– जिला कलक्टर
चित्तौड़गढ़, 09 सितम्बर (कैलाश चंद्र सेरसिया)। जिला परिषद सभागार में जिला कलक्टर आलोक रंजन की अध्यक्षता में मंगलवार को साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में संपर्क पोर्टल पर लंबित प्रकरणों, बजट घोषणा तथा फ्लैगशिप योजनाओं की प्रगति पर विस्तार से चर्चा की गई।
जिला कलक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि संपर्क पोर्टल पर दर्ज सभी शिकायतों का त्वरित एवं समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। विशेष रूप से 30 दिवस से अधिक लंबित प्रकरणों को प्राथमिकता से निपटाया जाए। उन्होंने कहा कि औसत निस्तारण समय में सुधार तथा शिकायतकर्ताओं की संतुष्टि बढ़ाने के लिए उनसे निरंतर संवाद एवं परामर्श करना आवश्यक है। मुख्यमंत्री पोर्टल से प्राप्त प्रकरणों की निगरानी अधिकारी स्वयं करें।
बैठक में बजट घोषणाओं एवं फ्लैगशिप योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए जिला कलक्टर ने अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने विभिन्न विभागों में बजट घोषणाओं में लंबित भूमि आवंटन संबंधी प्रकरणों पर चर्चा करते हुए अधिकारियों का आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से मौसमी बीमारियों की जानकारी लेते हुए सभी दवाइयां की उपलब्धता बनाए रखना के निर्देश दिए।
उन्होंने सिंचाई विभाग के अधिकारी से जिले में बरसात भरे बांधों की स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने आंगनवाड़ी केंद्रों के सहित विभिन्न विभागों के भवनों के मरम्मत के प्रस्ताव भिजवाने के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर ने चिकित्सा विभाग, महिला अधिकारिता विभाग एवं श्रम विभाग को अपने-अपने स्तर पर किए गए नवाचारों का विस्तृत नोट तैयार करने के निर्देश दिए।
उन्होंने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि वर्षा के कारण टूटी सड़कों एवं गड्ढे से आमजन को आने-जाने में परेशानी है एवं वाहनों को दिक्कतें हो रही है तुरंत प्रभाव से सड़के सही करने का कार्य करवाए।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) श्रीमती प्रभा गौतम सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रर्हे।




!doctype>


