#cookieChoiceInfo { display: none !important; } --> -->
Image 1
Image 2
Image 3
Image 4
111 दिवसीय सनातन हिन्दू धर्म जागरण पदयात्रा का मातृकुंडिया में भव्य स्वागत

111 दिवसीय सनातन हिन्दू धर्म जागरण पदयात्रा का मातृकुंडिया में भव्य स्वागत

चित्तौड़गढ़ कैलाश चंद्र सेरसिया 

श्री राधेश्याम सुखवाल (निंबाहेड़ा, जिला चित्तौड़गढ़) द्वारा संचालित 111 दिवसीय सनातन हिन्दू धर्म जागरण पदयात्रा का आज रविवार को श्री राधे कृष्णा बजरंग गौशाला सेवा संस्थान, मातृकुंडियां में ग्रामवासियों ने फूलों की वर्षा कर भव्य स्वागत किया। स्वागत के दौरान स्त्री-पुरुषों सहित समस्त ग्रामवासियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और संत श्री राधेश्याम  के धर्मप्रचार, समाज जागरण एवं एकता के संदेश की सराहना की। इस अवसर पर नंदकिशोर कच्छावा (गौशाला अध्यक्ष), माधव लाल बैरवा (संरक्षक), रामचंद्र  (अध्यापक), लेहर सिंह  रावत, राजेश कच्छावा, चंद्रशेखर लौहार, पंकज  सेन, उदय लाल  रेगर, शिव लाल खटीक, चमन कच्छावा, हंसराज महाराज, मंगलेश्वर महादेव मुख्य मंदिर पुजारी सुरेश पुरी , लोकेश बावरी, विक्रम सिंह, कालूराम शर्मा (जवासिया), छगनलाल कच्छावा, पीयूष लोहार, दिनेश गिरी सहित अनेक गौभक्त उपस्थित रहे।


Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Image 1
Image 2
Image 3
Image 4

Advertise under the article