#cookieChoiceInfo { display: none !important; } --> -->
Image 1
Image 2
Image 3
Image 4
गोवर्धन पूजा पर गौसेवा का प्रेरणादायक उदाहरण , गौमाताओं को गुड़ की लापसी खिलाई

गोवर्धन पूजा पर गौसेवा का प्रेरणादायक उदाहरण , गौमाताओं को गुड़ की लापसी खिलाई



चित्तौड़गढ़ स्वतंत्र पत्रकार कैलाश चंद्र सेरसिया 

गोवर्धन पूजा के पावन अवसर पर श्री राधे कृष्णा बजरंग गौशाला सेवा संस्थान, मातृकुंडिया में गौमाताओं को गुड़ की लापसी खिलाकर गौसेवा और प्रकृति संरक्षण का संदेश दिया गया। इस अवसर पर सुरेश चंद्र जाट (मंडल अध्यक्ष), लालजी वैष्णव, राकेश जी नुवाल (पूर्व प्रधान, पं.स. राशमी), रतनलाल प्रजापत (पूर्व सरपंच, हरनाथपुरा), माधव लाल बैरवा (गौशाला संरक्षक), रमेश चंद्र सालवी (मेला कमेटी अध्यक्ष), डॉ. रतन जी जाट (गायत्री क्लिनिक, मातृकुंडिया), रामचंद्र खटीक (अध्यापक), नंदकिशोर कच्छावा (गौशाला अध्यक्ष), लेहर सिंह जी रावत (गौशाला उपाध्यक्ष), राजेश कच्छावा, चंद्रशेखर लोहार, पंकज जी सेन, अजय राज खटीक, मोहम्मद हुसैन आरनी, कन्हैया दास कायड़, चमन कच्छावा, विजय शर्मा, जीतू जी वैष्णव (राजस्थान पुलिस), दीपक भाटी, हीरालाल बावरी, राजेश सेन तथा सागर हरिजन सहित अनेक गौभक्त उपस्थित रहे।
सभी ने गौमाताओं को लापसी खिलाकर नमन किया और "गोसेवा ही सबसे बड़ी सेवा" के संदेश को आत्मसात किया।

 

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Image 1
Image 2
Image 3
Image 4

Advertise under the article