#cookieChoiceInfo { display: none !important; } --> -->
Image 1
Image 2
Image 3
Image 4
स्वच्छोत्सव–स्वच्छता ही सेवा 2025 गांधी जयंती पर सामूहिक श्रमदान

स्वच्छोत्सव–स्वच्छता ही सेवा 2025 गांधी जयंती पर सामूहिक श्रमदान

चित्तौड़गढ़, 2 अक्टूबर कैलाश चंद्र सेरसिया। गांधी जयंती के अवसर पर "स्वच्छोत्सव–स्वच्छता ही सेवा 2025" अभियान के तहत सामूहिक श्रमदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिला कलक्टर आलोक रंजन, प्रधान देवेंद्र कंवर, नगर परिषद प्रशासक एवं रावतभाटा उपखंड अधिकारी विनोद मल्होत्रा, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी महावीर कुमार शर्मा, एडीपीसी प्रमोद दशोरा, नगर परिषद के अधिकारी, सफाई कर्मचारी, स्काउट-गाइड सहित बड़ी संख्या में नागरिक शामिल हुए।

जिला कलक्टर आलोक रंजन ने कलक्ट्रेट सर्किल से सफाई अभियान की शुरुआत की। उन्होंने दुकानदारों से संवाद कर अपील की कि वे अपने आसपास स्वच्छता बनाए रखें, कचरा डस्टबिन में डालें और गंदगी फैलाने से बचें।

स्वच्छता अभियान के दौरान एसबीआई बैंक परिसर, जोधपुर मिष्ठान भंडार क्षेत्र, तथा बस स्टैंड पर सफाई की गई। जिला कलक्टर ने दुकानदारों को निर्देश दिए कि वे अपने-अपने प्रतिष्ठानों के बाहर साफ-सफाई रखें तथा डस्टबिन का उपयोग करें। उन्होंने रोडवेज प्रबंधक को भी निर्देशित किया कि बस स्टैंड परिसर स्वच्छ एवं व्यवस्थित रहे तथा किसी भी दुकानदार द्वारा गंदगी फैलाने पर रोक लगाई जाए।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Image 1
Image 2
Image 3
Image 4

Advertise under the article