न्यायाधिपति से गुलाबपुरा बार एसोसिएशन के पदाधिकारीयो ने मुलाकात की!
शुक्रवार, 14 जनवरी 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) जयपुर से चित्तौड़ निजी यात्रा पर जाते समय न्यायाधिपति श्री फरजंद अली से गुलाबपुरा बार एसोसिएशन पदाधिकारीयो ने मुलाकात कर गुलाबपुरा न्यायालय की समस्याओं से अवगत कराया व न्यायालय बिल्डिंग व अधिवक्ता चेंबर बनाने के बारे मे चर्चा की! इस दौरान अपर लोक अभियोजक कमल जीनगर ,अधिवक्ता प्रदीप राका , राजेश पारीक ,शरीफ मोहम्मद गोरी ,राजकुमार वैष्णव, रामदयाल जाट, विवेक बंब ,भानु प्रताप केलानी, युगल किशोर व्यास ,मोहम्मद यूनुस डायर विनोद पुरोहित व पुलिस उप अधीक्षक लोकेश कुमार मीणा सहित आरएसडब्ल्यूएम विधि प्रबंधक पवन गुप्ता सहित ने न्यायाधिपथी को माला एवं सिरोपा बँधाकर पुनः गुलाबपुरा पधारने हेतु निवेदन किया।