-->
भामाशाह ने पुण्य स्मृति में भाविप के सानिध्य में 51 स्कूली बच्चों को ऊनी जर्सीयो वितरित की गई!

भामाशाह ने पुण्य स्मृति में भाविप के सानिध्य में 51 स्कूली बच्चों को ऊनी जर्सीयो वितरित की गई!

गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) भारत विकास परिषद शाखा गुलाबपुरा द्वारा इस भीषण कडाके की ठंड में सेवा कार्य के तहत ग्राम अमरपुरा के प्राथमिक विद्यालय में महावीर प्रसाद गुर्जर की तरफ से उनके स्वर्गीय पिताश्री पांचू लाल गुर्जर वी माताश्री श्रीमती रमती देवी गुर्जर की पुण्य स्मृति में  सभी 51 विद्यार्थियों को ऊनी वस्त्र वितरित किए  । इस अवसर पर मुख्य अतिथि भामाशाह महावीर प्रसाद गुर्जर की धर्मपत्नी श्रीमती चेतना गुर्जर, विशिष्ठ अतिथि राजेंद्र गुर्जर अमरपुरा एवम् अध्यक्षता परिषद उपाध्यक्ष अशोक अजमेरा ने की।
मुख्य वक्ता परिषद प्रांतीय प्रभारी किशोर राजपाल ने कहा कि सेवा कार्यों के माध्यम से अपने माता पिता की स्मृति  और उनको सच्ची श्रद्धांजलि देना अनुकरणीय कार्य है ।
 कार्यक्रम में परिषद के वरिष्ठ सदस्य रतन लाल लखारा
मुकेश ब्रह्मचारी भंवर नाथ योगी धर्मी चंद गुर्जर आदि उपस्थित थे संस्था प्रधान ने सभी अतिथियों का स्वागत किया ।भामाशाह गुर्जर परिवार की तरफ से मकर संक्रांति के अवसर पर तिल के लड्डू भी बांटे ।
कार्यक्रम से प्रभावित होकर लक्ष्मी नारायण गुर्जर ने परिषद के ऊनी वस्त्र वितरण हेतु एक हजार रुपए प्रदान किए ।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article