ग्राम गागेडा में भामाशाह ने भाविप के सानिध्य में 90 जरुरतमंद बच्चों को ऊनी वस्त्र वितरित किये गए!
शुक्रवार, 14 जनवरी 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) भारत विकास परिषद के तत्वावधान में गागेड़ा ग्राम के रा उ मा वि एवं प्राथमिक विद्यालय रेबारियों की ढाणी में में स्वर्गीय श्याम लाल व्यास, हुरड़ा वालो एवं स्वर्गीय सोहन लाल जोशी के पुण्य स्मृति में एवं विद्यालय के वरिष्ठ अध्यापक शम्भू दयाल मीणा,सुखी देवी , सुनीता कलवार के सहयोग से दोनो विद्यालय के 90 जरूरतमंद विद्यार्थियों को ऊनी वस्त्र विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री मुकेश कुमार मीणा के हाथों से वितरित किये गए,प्रधानाचार्य ने सभी दानदाताओं का सेवा के लिए ह्रदय से आभार व्यक्त किया,इस अवसर पर श्रीमती निर्मला चौधरी,लक्ष्मी तेली,केदार मल साधु,रेखा यादव,अनुज रुनिवाल, गोपाल जोशी,एवं परिषद के सेवा प्रमुख एवं शिक्षक सम्पत व्यास सहित मौजूद थे।