कोठियां विधालय में वार्षीकोत्सव व प्रतीभा सम्मान समारोह आयोजित!
शुक्रवार, 11 मार्च 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) ग्राम कोठियां राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में वार्षिक उत्सव एवं प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया! कार्यक्रम हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड सी एस आर दलपत सिंह चौहान के मुख्य आतिथ्य एवं सरपंच ओमप्रकाश घूसर की अध्यक्षता एवं सिविल प्रमुख हिंदुस्तान जिकं एम के आड़ा, पंचायत समिति सदस्य सूरज करण जाट पूर्व सरपंच बाल किशन शर्मा सेवानिवृत्त को मुख्य शाखा प्रबंधक हगामी लाल भील के विशिष्ट आतिथ्य में आयोजित हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि दलपतसिंह चौहान ने कहा कि आज का समय प्रतियोगिता का समय है, ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओं को शिक्षक ही तराश सकता है। प्रधानाचार्य जगदीश प्रसाद शर्मा ने विद्यालय का प्रगति प्रतिवेदन प्रस्तुत किया अतिथियों का स्वागत किया गया तथा उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को पुरुस्कार प्रदान किया।
कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता सूर्य प्रकाश शर्मा एवंदिनेश पारीक ने किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य जगदीश प्रसाद शर्मा का नागरिक अभिनंदन किया गया।