-->
त्यौहारों पर भाईचारा व सौहार्द कायम रखे

त्यौहारों पर भाईचारा व सौहार्द कायम रखे

बिजौलियां(जगदीश सोनी)।आगामी त्यौहारों पर शांति व्यवस्था कायम रखने को लेकर थाना परिसर में आज सीएलजी की बैठक उपखंड अधिकारी सीमा तिवाड़ी की अध्यक्षता में आयोजित हुई।बैठक  में होली के त्यौहार को  सौहार्दपूर्वक मनाने की अपील की गई ।  होली पर केमिकल युक्त कलर नही बेचने  , तेजाजी का चौक में बसों  के तय समय से ज्यादा ठहराव पर कठोर कार्यवाही करने , त्यौहारों  पर पुलिस जाप्ते की माकूल व्यवस्था करने , आगामी 12 मार्च को लोक अदालत में राजीनामे योग्य प्रकरणो का अधिक से अधिक निपटारा करने , ग्राम पंचायत में सचिव की नियुक्ति करने एवं भारी वाहनो पर क़स्बे में प्रवेश पर अंकुश लगाने पर चर्चा की गई । इस दौरान थानाधिकारी केलाश चंद्र , मेघराम , शिव चंद्रवाल , प्रेम चंद जीनग़र , शक्ति नारायण शर्मा , छीतर कुम्हार,वार्ड पंच प्रवीण विजयवर्गीय , एडवोकेट ओम शर्मा , सुनील जोशी , शीला तंवर , इमरान हुसैन  सहित कई सदस्य मौजूद रहे।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article