-->
विद्या भारती का नवीन विधालय, आदर्श विद्या मंदिर का शुभारंभ तीस जून से होगा!

विद्या भारती का नवीन विधालय, आदर्श विद्या मंदिर का शुभारंभ तीस जून से होगा!

गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय क्षेत्र  में विद्या भारती का नवीन विद्यालय प्रारंभ करने हेतु प्रबुद्ध , गणमान्य नागरिकों  की बैठक आयोजित हुई। बैठक को संबोधित करते हुए भीलवाडा विद्याभारती के जिलाध्यक्ष अशोक व्यास ने बताया कि विद्या भारती विश्व का सबसे बड़ा गैरसरकारी शैक्षिक‌ संगठन है । विद्या भारती जिला सचिव देवराज सिंह राणावत ने बताया कि  भीलवाड़ा जिले में संस्थान के 23 विद्यालय  संचालित जिसमें 12000 विद्यार्थी अध्यनरत है । भीलवाड़ा जिले में आर्दश  विद्या मन्दिर के 30 विधार्थियो ने  सेकेंडरी बोर्ड  90 प्रतिशत  से अधिक  अंक अर्जित किये ।
अध्यक्ष अशोक कुमार ने इस वर्ष गुलाबपुरा में नवीन विद्यालय प्रारंभ करने का आव्हान किया । सभी प्रबुद्ध जनों ने तन , मन  ,धन से सहयोग करने का संकल्प लिया और  30 जून को आदर्श विद्या मंदिर  को शुभारम्भ होना  तय किया ।
बैठक में किशोर राजपाल , नरेंद्र कुमार कैलानी ,,महावीर सोनी ,पदम मुणोत , संजीव कोठारी ,परमानंद शर्मा ,  रतन लाल काबरा, गोपाल सिंह राजपुरोहित , गोविंदराम लौहार , अमित आत्रेय , बंशीलाल शर्मा व कमल शर्मा सहित मौजूद थे ।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article