हाऊसिंग बोर्ड के मकान की छत गिरने से महिला हुई गंभीर घायल!
बुधवार, 22 जून 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय नगर पालिका क्षेत्र के नया जोरावरपुरा स्थित हाऊसिंग बोर्ड कोलोनी में बने मकान की छत गिरने से मकान में रहने वाली एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई! जिसे चिकित्सालय भर्ती करवाया गया! हाऊसिंग बोर्ड निवासी पूर्व पार्षद मणिराज सिंह के मकान न. 2 डी-7 पर उनकी पत्नी अकेली थी, अचानक छत का प्लास्टर छुटकर निचे गिर गया, जिससे सिर पर गंभीर चोट आने से घायल हो गई! पूर्व पार्षद ने बताया कि हाऊसिंग बोर्ड द्वारा घटिया निर्माण सामग्री उपयोग में लेने से आये दिन छत गिर रही, आर सीसी सरीये बाहर निकल जाते हैं, जिससे लोगों की जान को खतरा बना रहता है!