#cookieChoiceInfo { display: none !important; } --> -->
Image 1
Image 2
Image 3
Image 4
स्वर्ण विजेता स्केटिंग खिलाड़ियों का किया स्वागत एवं अभिनन्दन

स्वर्ण विजेता स्केटिंग खिलाड़ियों का किया स्वागत एवं अभिनन्दन

स्वर्ण विजेता स्केटिंग खिलाड़ियों का किया स्वागत एवं अभिनन्दन

मेवाड़ न्युज @ रतन हंसराज

गुजरात के जामनगर में आयोजित राष्ट्रीय स्तर की रोलर स्केटिंग प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ी काव्यराजसिंह चुंडावत एवं अंशुल दिया का निंबाहेड़ा पहूंचने पर महाराणा प्रताप सर्कल पर उप जिला प्रमुख भूपेंद्र सिंह बडोली ने खिलाड़ियों एवं कोच का माला एवं उपरना पहना कर स्वागत एवं अभिनन्दन किया।

 अभिनन्दन कार्यक्रम में बस स्टैंड से कोच एवं बच्चों को सभी परिजन एवं अन्य गणमान्य ढोल नगाड़ों के साथ रैली के रूप में महाराणा प्रताप सर्किल तक पहूंचे।

 जहां उनका सम्मान किया गया।
स्वागत अभिनन्दन में पार्षद भानुप्रताप सिंह ,पल्लवन संस्था के संस्थापक कुलदीप झाला , कांग्रेस की पूर्व पार्षद एवं पूर्व महिला प्रदेश सह सचिव नीलू शर्मा, पूर्व अतिरिक्त मुख्य संगठक जिला सेवा दल कांग्रेस के सदस्य यू एस शर्मा ,आलोक स्कूल प्रधानाचार्य सहित सैकड़ों की संख्या में स्वागत कार्यक्रम में करने लोग पहुंचे। 

 तत्पश्चात पूर्व यूडीएच मंत्री श्रीचंद कृपलानी,पूर्व विधायक अशोक नवलखा निम्बाहेड़ा, भाजपा नगर अध्यक्ष नितिन चतुर्वेदी के द्वारा रात को 11:00 बजे काव्यराज सिंह के घर पर जाकर दोनों बच्चों का एवं कोच का ऊपरना ओढ़ा कर स्वागत एवं सम्मान किया साथ ही उज्ज्वल भविष्य की शुभकामना दी।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Image 1
Image 2
Image 3
Image 4

Advertise under the article