गुलाबपुरा बिजयनगर जिला बनाओ संघर्ष समिति का दुसरे दिन भी कोर्ट परिसर के बाहर धरना जारी रहा।
मंगलवार, 22 अगस्त 2023
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) गुलाबपुरा -बिजयनगर जिला बनाओ संघर्ष समिति द्वारा जिला बनाने की मांग लेकर अनिश्चित कालीन धरना दुसरे दिन भी कोर्ट परिसर के बाहर जारी रहा। धरना स्थल पालिका उपाध्यक्ष एडवोकेट सांवरनाथ योगी, पार्षद एडवोकेट राजेन्द्र रेगर, विकास मेवाड़ा, कान सिंह, एडवोकेट पयूष मेवाड़ा, प्रेम पाडलेचा, अजय गुर्जर, सावरलाल सेन, रामगोपाल जाट , लालचंद रेगर सहित मौजूद थे।