पूर्व चेयरमैन गुर्जर के छोटे भाई श्री शिवराज गुर्जर के आकस्मिक निधन पर हजारों लोग अंतिम संस्कार में हुऐ शामिल।
शनिवार, 30 सितंबर 2023
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन धनराज गुर्जर के लघु भ्राता श्री शिवराज गुर्जर के आकस्मिक निधन पर क्षेत्र में शोक की लहर छायी, नम आँखों से विदा किया। समाजसेवी श्री शिवराज गुर्जर का शुक्रवार को आकस्मिक निधन हो गया था, जिनका अंतिम संस्कार शनिवार को खारीनदी मोक्षधाम में किया गया। अंतिम संस्कार यात्रा में हजारों की संख्या में लोगों ने भाग लिया। अंतिम संस्कार यात्रा में पूर्व विधायक रामलाल गुर्जर, पालिकाध्यक्ष सुमित काल्या, पूर्व पालिका चेयरमैन चेतन पेशवानी, करतार सिंह राठौड़, सचिन सांखला, भाजपा नेता नवीन शर्मा, समाजसेवी सुनिल कावडिया, पवन गुप्ता, हरिश शर्मा, मधुसूदन पारिक, सावरनाथ योगी, हनुमंत सिंह राठौड़, पार्षद महावीर लढा, रामदेव खारोल, रीजनल प्रेस क्लब अध्यक्ष टीकम हेमनानी, एडवोकेट प्रदीप रांका, बलवीर मेवाडा, अमीत आत्रेय, अमर सिंह चौहान, जीएल यादव, कमल शर्मा, किशोर राजपाल, संपत व्यास, एडवोकेट सावरलाल गुर्जर सहित जनप्रतिनिधि, समाजसेवी, अधिवक्तागण, पत्रकारगण, हुरडा, आसींद क्षेत्र के हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए।