खान श्रमिकों के समर्थन में भाजपा ने सौंपा ज्ञापन
शनिवार, 30 सितंबर 2023
बिजौलियां।बरड़ खान मजदूर संघ इकाई भीलवाड़ा (बिजौलियां) द्वारा उपखंड कार्यालय के बाहर पिछले 5 दिनों से विभिन्न मांगों को लेकर दिए जा रहे धरने में सिलिकोसिस पीड़ित श्रमिकों की सुनवाई नहीं होने पर शनिवार को विधायक गोपाल खंडेलवाल,मंडल अध्यक्ष मनोज गोधा एवं बरड़ खान मजदूर संघ के जिला अध्यक्ष दिलीप सिंह यादव के नेतृत्व में राज्यपाल के नाम उपखंड अधिकारी सीमा तिवाड़ी को सैकड़ो मजदूरों के साथ ज्ञापन सौंप कर जल्द से जल्द श्रमिकों की समस्या का समाधान करने की मांग की गई। साथ ही भारतीय जनता पार्टी द्वारा श्रमिकों के हित में बड़ा जन आंदोलन करने की चेतावनी भी दी गई।वहीं धरना स्थल पर एक श्रमिक रामचरण यादव की तबियत बिगड़ गई और खून की उल्टियां होने लगी।जिसे बिजौलियां सीएचसी ले जाया गया।चिकित्सकों द्वारा रेफर किए जाने के बाद भी श्रमिक रामचरण वापस धरना स्थल आ गया और मांगे नहीं मानने तक धरने पर ही बैठे रहने की बात कही।भाजपा जिला उपाध्यक्ष संजय धाकड़,जिला मंत्री हर्षेन्द्रा कंवर, मजदूर संघ उपाध्यक्ष मुकेश यादव, शिव चंद्रवाल,कमलेश कोली,अनिल खटीक, तीर्थराज यादव,शांति लाल जोशी, महेंद्र गुर्जर,एडवोकेट सुमित जोशी व जगदीश पुरी समेत पीड़ित श्रमिक व कार्यकर्ता मौजूद रहे।