भीलवाड़ा में दीपावली स्नेह मिलन समारोह में सांसद अग्रवाल ने कहा "कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ की हड्डी है"
गुरुवार, 21 नवंबर 2024
बिजयनगर (रामकिशन वैष्णव) भीलवाड़ा भाजपा प्रदेश महामंत्री, भीलवाड़ा सांसद दामोदर अग्रवाल का स्वागत सम्मान, दीपावली स्नेह- मिलन व स्नेह- भोज का कार्यक्रम बड़े हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। विधायक मीडिया प्रभारी पंकज आडवाणी ने बताया कि, कार्यक्रम की शुरुआत कार्यकर्ताओ को उपरना पहनाकर सम्मान से हुई। सासंद दामोदर अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में कहा कि हमारा संघर्ष चार जिहाद से है, जिसमें लव–जिहाद, लैंड–जिहाद, वोट जिहाद और पॉपुलेशन जिहाद से है। अग्रवाल ने कहा कि ये लोग जनसंख्या का संतुलन बिगाडकर अशांति कायम करके मिनी पाकिस्तान बनाएंगे। अब समय आ गया है कि हम सभी को जात-पात से दूर होकर सभी हिंदू सनातनियो को एक जुट होकर एक साथ एक जाजम पर आना पड़ेगा। राजनीतिक सीख देते हुए अग्रवाल ने कहा कि राजनीति में टीके रहना ही सबसे बड़ी उपलब्धि है। स्वागत, उद्बोधन कार्यक्रम संयोजक भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष एडवोकेट लादूलाल तेली ने कहा हमे पूर्ण विश्वाश है, भीलवाड़ा के जनप्रतिनिधि संगठन के पुरोधा दामोदर अग्रवाल के मार्गदर्शन में विधायक अशोक कोठारी व नगर निगम के महापौर राकेश पाठक की संयुक्त टीम जनता की कसौटी पर खरे उतरते हुए विकास की गंगा बहाएंगे। संचालन भाजपा के पूर्व जिला महामंत्री बाबूलाल टांक ने किया। बागेश्वर धाम सरकार की कथा आयोजन समिति के एडवोकेट राजेन्द्र कचौलिया, राकेश दरक, श्याम नोलखा का स्वागत किया तथा राजकीय लोक अभियोजक रघुनंदन सिंह कानावत का भी स्वागत के साथ ही दिव्यांग कार्यकर्ता सत्यनारायण गुग्गड का भी स्वागत किया गया। कार्यक्रम में नगर निगम के उप महापौर रामलाल योगी, भगवान सिंह चौहान, कन्हैया लाल स्वर्णकार, शांतिलाल गुर्जर, सुनील जागेटिया, विश्वबंधु सिंह राठौड़, देवीलाल गुर्जर, तेजमल शर्मा, तुलसी शर्मा, कल्पेश चौधरी, सासंद प्रवक्ता विनोद झुरानी, गोवर्धन सिंह कटार, रोशन मेघवंशी, दिनेश शर्मा, रमेश सभनानी, हेमेंद्र सिंह, बाबूलाल राठौड़ कोटा, शंकर लाल तेली, नंदकिशोर बैरवा, प्रेम गर्ग, कैलाश सुवालका, ओम जांगिड़, विमल जैन, लंकेश पाराशर, राकेश ओझा, पार्षद ओम पाराशर, राम सिंह शक्तावत, सागर पांडे, मधु शर्मा, इंदु बंसल, पार्षद प्रतिनिधि देवेंद्र हाड़ा, दौलत माली, राजेश सेन, पूरण डिडवानिया, गजेंद्र सिंह राठौड़, सूंदर लाल बम्बोडा, सत्यम शर्मा, शम्भू वैष्णव, शंकर गुर्जर, दिनेश सुथार, संजय राठी, नाथी बाई कुमावत, भवानी शंकर दुधानी, अमित सारस्वत, नंदलाल माली, शोभिका जागेटिया, सुमित्रा पोरवाल, लक्ष्मी कंवर राणावत, सुनीता स्वर्णकार, प्रतिभा सिंह चुंडावत, सीमा चौधरी, लीला साहू, मंजू पंचोली, सुनीता सोनी, पुष्पा राघव आदि भाजपा के वर्तमान, पूर्व पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि व कार्यकर्ता बड़ी भारी संख्या में उपस्थित थे। अंत मे सभी ने सर्दी का स्नेहभोज दाल ढोकले का आनंद लिया।