-->
पत्रकार सुरक्षा कानून बनाने एवं टोंक में कवरेज कर रहे पत्रकारों के साथ हुई मारपीट के विरोध में पत्रकारों ने सौंपा ज्ञापन।

पत्रकार सुरक्षा कानून बनाने एवं टोंक में कवरेज कर रहे पत्रकारों के साथ हुई मारपीट के विरोध में पत्रकारों ने सौंपा ज्ञापन।

 बिजयनगर (रामकिशन वैष्णव)  
प्रदेश में पत्रकार सुरक्षा कानून बनाने तथा टोंक में कवरेज कर रहे पत्रकारों के साथ हुई मारपीट के आरोपियों पर सख्त कार्यवाहीं की मांग को लेकर गुरुवार को बिजयनगर पत्रकार संगठनों ने सीएम के नाम बिजयनगर तहसीलदार को ज्ञापन दिया। विजयनगर तहसीलदार रामकिशोर को सीएम के नाम दिए गए ज्ञापन में संगठन पदाधिकारियों तथा सदस्यों ने बताया कि विधानसभा उपचुनाव के दौरान टोंक जिला क्षेत्र के अलीगढ़ गांव में पीटीआई रिपोर्टर अजीतसिंह शेखावत एवं कैमरामैन धर्मेन्द्र कुछ लोगों की ओर से सड़क पर अवरोध लगा कर विरोध प्रदर्शन करने का समाचार कवरेज कर रहे थे। इसी दौरान राजस्थान सरकार के मंत्री एवं बीजेपी नेता डॉ. किरोड़ीलाल  मीणा भी वहां लोगों को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान आक्रामक भीड़ में से कुछ लोगों ने मंत्री मीणा की मौजूदगी में रिपोर्टर शेखावत एवं कैमरामैन धर्मेन्द्र को घेर लिया तथा दोनो पर जानलेवा हमला कर मारपीट की तथा उनके कैमरे और माइक को तोड़ दिया। मारपीट के कारण दोनो पत्रकारों को गंभीर चोटे आई है। उक्त घटना से प्रदेश में पत्रकारों की सुरक्षा व्यवस्था पर सवालिया निशान लगा है एवं पत्रकारों के लिए बेहद चिंताजनक है। ज्ञापन में बताया गया कि सरकार के निर्देश पर पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर राज्य के गृह विभाग ने भी पुलिस के आला अधिकारियों को सख्त निर्देश जारी कर रखे है। बावजूद इसके पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर न तो सरकार गंभीर नजर आ रही है न ही प्रशासन एवं पुलिस विभाग। उक्त घटना से प्रदेश के समुचे पत्रकार जगत में गहरा रोष है। ज्ञापन में अलीगढ़ में घटित घटनाक्रम को गंभीरता से लेते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाकर उनकी गिरफ्तारी की करवाई जाए। भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनर्रावृत्ति नही हो इसके लिए प्रदेश में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू किया जाए। जिससे पत्रकार निष्पक्ष, निर्भय एवं स्वतंत्रता के साथ अपने कर्तव्य का निर्वाह कर सके। ज्ञापन देने वालों में जिला पत्रकार संघ के जिला उपाध्यक्ष रामलाल नंगवाडा,जिला ,महामंत्री हनुमंत पीपाड़ा , संगठन मंत्री अनिल जांगिड, प्रवक्ता अशोक बाबेल, रीजनल प्रेस क्लब अध्यक्ष टीकम हेमनानी,बिजयनगर प्रेसक्लब अध्यक्ष प्रेमचंद पीपाड़ा व ब्यावर पत्रकार संध अध्यक्ष विनोद विश्वकर्मा व पदाधिकारी सीपी तिवाड़ी,सतीश लुणावत,कैलाश व्यास , महावीर सैन ,राजू सैन आदि  मौजूद थे।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article