-->
सर्दी ने दी दस्तक: हरिशेवा उदासीन आश्रम की ओर से बंटे कच्ची बस्तियों में गर्म स्वेटर।

सर्दी ने दी दस्तक: हरिशेवा उदासीन आश्रम की ओर से बंटे कच्ची बस्तियों में गर्म स्वेटर।

बिजयनगर (रामकिशन वैष्णव)   भीलवाड़ा हरि शेवा उदासीन आश्रम रिलीजियस एंड चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा गुरुवार को सर्दी की शुरुआत होते ही भीलवाड़ा की कच्ची बस्तियों में गर्म स्वेटर बाँटे गए। आश्रम के महामण्डलेश्वर स्वामी हंसराम जी उदासीन ने बताया कि पिछले 2-3 दिनों से भीलवाड़ा में सर्दी पड़ने लगी है, हर वर्ष की तरह आश्रम ट्रस्ट की ओर से ज़रूरतमंदों को गरम कपड़े, स्वेटर एवं कंबल बाँटे जाते रहे हैं। इसी के चलते आज पहली खेप में 1740 स्वेटर ज़रूरतमंदों भेजे जा रहे हैं। 
इन्हें वितरित करने के लिए मुस्कान फाउंडेशन का भी सहयोग लिया गया है। फाउंडेशन से जय गुरनानी, गुरप्रीत सिंह, दीपक मेहता एवं विशाल इसरानी व उनके सहयोगी भीलवाड़ा की 12 से 15 बस्तियों में बड़े, बच्चे एवं बुजुर्गों को बाँटेंगे। साथ ही झूलेलाल मंदिर के हेमन उस्ताद को भी स्वेटर दिये गये। हेमन उस्ताद संपूर्ण वर्ष आश्रम की ओर से ज़रूरतमंदों को खाद्य सामग्री आदि पहुँचाने में सेवारत रहते हैं। वे भी कच्ची बस्तियों एवं पंचवटी में इन स्वेटरों को वितरित करेंगे।  इस अवसर पर स्वामी जी के साथ आश्रम के संत मयाराम, संत गोविंदराम, ब्रह्मचारी मिहिर, सचिव हेमंत वच्छानी एवं अनेक भक्त उपस्थित थे।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article