-->
हुरडा पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में वार्षिकोत्सव व भामाशाह सम्मान समारोह आयोजित

हुरडा पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में वार्षिकोत्सव व भामाशाह सम्मान समारोह आयोजित

गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) हुरडा पीएमश्री राउमावि  में वार्षिकोत्सव,भामाशाह सम्मान समारोह एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया।  कार्यक्रम की अध्यक्षता पी.ई.ई.ओ. नंदकिशोर शर्मा ने की व मुख्य अतिथि रफीक मोहम्मद व विशिष्ट अतिथि शिव लढा, जीएल यादव, प्रधानाध्यापक सत्येंद्र गर्ग ,डॉ.बुधराज रायका एवं एसडीएमसी अध्यक्ष रवि भाटी रहे। कार्यक्रम में 70 बच्चों को सर्वश्रेष्ठ विद्यार्थी,कक्षा उपस्थिति, सर्वाधिक अंक,अनुशासन एवं स्वच्छता हेतु पुरस्कृत किया गया| मुख्य अतिथि रफीक मोहम्मद ने सर्वाधिक अंक लाने वाले 6-12 तक के 15 विद्यार्थियों को प्रति छात्र ₹1000  से ₹15000 पारितोषिक प्रदान किया। विशिष्ट अतिथि शिव लढा ने पांच उत्कृष्ट छात्राओं को ₹500 से ₹2500 व विद्यालय विकास के लिए ₹2100 दिए। विशिष्ट अतिथि अंतरराष्ट्रीय शूटर जीएल यादव ने ₹2100 विद्यालय विकास हेतु  दिए।विशिष्ट अतिथि सत्येंद्र गर्ग ने भामाशाहों को प्रेरित किया। कार्यक्रम में  डॉ. निखिल चौधरी,   हुकमी चंद जाट , महावीर जाट , मोहम्मद रमजान कुरैशी, SDMC अध्यक्ष रवि भाटी सहित समस्त अतिथियों को सम्मानित किया गया | कार्यक्रम में मंच संचालन वरिष्ठ व्याख्याता विजय सिंह सोलेत एवं ममता काबरा ने किया। इस दौरान  व्याख्याता हर्षिता गुप्ता, दीक्षा गुप्ता, वीरेंद्र टेलर, गगन गौड़, सुनीता बैरवा , वरिष्ठ अध्यापक महमूद मंसूरी, गोपाल तेली, ,हिम्मत सिंह,बृजेश दाधीच सहित कई गणमान्य नागरिक, विद्यालय स्टाफ एवं छात्र -छात्राएं मौजूद थे |

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article