-->
वैष्णव बैरागी समाज धानेश्वर धाम श्री बालाजी मंदिर पाटोत्सव व आमसभा आयोजित।

वैष्णव बैरागी समाज धानेश्वर धाम श्री बालाजी मंदिर पाटोत्सव व आमसभा आयोजित।

गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) निकटवर्ती छोटा पुष्कर धानेश्वर में वैष्णव बैरागी सेवा समिति के तत्वधान में पाटोत्सव, सम्मान समारोह एवं विशाल आमसभा गुरुवार को धानेश्वर वैष्णव भवन में आयोजित हुई। आमसभा में जिले व प्रदेशभर से वैष्णव समाज के वृद्धजनों, भामाशाहों, पदाधिकारियो, वर्ष 2022 से अब तक राजकीय सेवा में नौकरी लगे कार्मिकों का सम्मान किया गया। आमसभा की शुरुआत भगवान हनुमान जी की तस्वीर के  दीप प्रज्ज्वलित कर पुष्प अर्पित कर व हनुमान चालीसा पाठ के साथ हुआ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सन्त श्री महावीर दास हाजीवास व अध्यक्षता आशाराम वैष्णव अध्यक्ष वैष्णव बैरागी सेवा समिति अध्यक्ष धानेश्वर, रघुवीर वैष्णव अध्यक्ष नवयुवक मण्डल, सचिव चेतन प्रकाश वैष्णव, कोषाध्यक्ष महेश वैष्णव सणगारी,सरवाड़ बयालीस अध्यक्ष बालमुकुंद वैष्णव सांपला,सुरेश वैष्णव सांपला, ओम प्रकाश वैष्णव बदनोर, गोपाल दास कादेड़ा,बजरंग दास बोरला,घनश्याम वैष्णव, लक्ष्मण वैष्णव धनोप उपस्थित रहे।सभा की शुरुआत करते हुए आशाराम वैष्णव सरपंच कादेड़ा व पत्रकार सुरेश वैष्णव सांपला ने मंच के माध्यम से  आयोजन और कार्यक्रम की रूपरेखा के बारे में अवगत कराया।समाज जनों ने कार्यक्रम में समाज हित,उच्च शिक्षा,और समाज के उत्थान और समाज को संस्कारवान बनाने को लेकर चर्चा की। समिति कोषाध्यक्ष महेश वैष्णव सणगारी ने आय व्यय का ब्यौरा पेश किया। सचिव चेतन प्रकाश वैष्णव ने गत मीटिंग की पुष्टि करवाई तथा धर्मशाला की गतिविधियों के बारे में आमसभा को जानकारी दी। इस दौरान शाहपुरा समिति अध्यक्ष योगेंद्र वैष्णव , रामगोपाल वैष्णव तस्वरिया बासा,राधाकिशन वैष्णव भादो का खेड़ा, पूर्व अध्यक्ष हरिद्वार दास कजोडीया, दामोदर वैष्णव कनेईकला, चांदमल गंदेर,मनोहरदास खारोल्या खेड़ा, महावीर वैष्णव विजयनगर, मिश्रिदास दौलतपुरा, धनराज वैष्णव फुलियाकला, रमेश वैष्णव श्यामपुरा,दीपक वैष्णव विजयनगर, रणजीत वैष्णव,शिवांश वैष्णव सलारी, सूर्यप्रकाश वैष्णव प्रांहेड़ा सहित भीलवाड़ा,आसींद,केकड़ी,बिजोलिया,शाहपुरा,गुलाबपुरा,बिजयनगर,अज़मेर,किशनगढ़,कोटा  से समाज के भामाशाहो,धानेश्वर समस्त चौखला वैष्णव बैरागी समाज के पधाधिकारी कार्यकर्ता और सदस्य मौजूद थे।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article