हैप्पी आवर्स स्कूल में दो दिवसीय खेल कार्निवल की हुई शुरुआत।
सोमवार, 3 फ़रवरी 2025
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय हैप्पी आवर्स स्कूल में दो दिवसीय खेल कार्निवल की हुई शुरुआत । शुभारंभ कार्यक्रम में अतिथि के रूप में भूतपूर्व पालिका उपाध्यक्ष एवं वरिष्ठ पत्रकार अधिवक्ता प्रदीप रांका व अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार राजकुमार पाटनी एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में रीजनल प्रेस क्लब अध्यक्ष टीकम हेमनानी एवं पत्रकार रामकिशन वैष्णव वैष्णव थे। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा ध्वजारोहण करके एवं परेड को सलामी देकर हुआ, तत्पश्चात स्कूल के हाउस कैप्टन ने ओलंपिक मशाल अतिथियों द्वारा प्रज्वलित करवाके कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत करवाई । मुख्य अतिथि प्रदीप रांका ने खेल प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी हाउस के प्रतियोगियों को खेल प्रतिज्ञा दिलवाई , अध्यक्ष राजकुमार पाटनी ने विधिवत इस खेल कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र की घोषणा की । प्रथम उद्घाटन मैच कबड्डी खेल का रेड राइडर एवं ब्ल्यू चैलेंजर हाउस के बॉयज ग्रुप के बीच में हुआ। समस्त अतिथियों द्वारा उद्घाटन मैच में खिलाड़ियों से परिचय होते हुए मैच की शुरुआत करवाई ।
इस मौके पर प्रधानाध्यापक एवं स्थानीय स्टाफ ने माल्यार्पण कर ओपर्णा ओढाकर कर अतिथियों का स्वागत किया। निदेशक दिनेश छतवानी ने उक्त दो दिवसीय कार्यक्रम का परिचय दिया और बताया कि इस स्पोर्ट्स कार्निवल में कबड्डी, खो खो,क्रिकेट फुटबॉल , बैडमिंटन, वॉलीबॉल रासाकशी एवं एथलेटिक्स प्रतियोगिताएं बच्चों के लिए आयोजित की जा रही है
इस प्रतियोगिता में विद्यालय के लगभग ढाई सौ बच्चे भाग लेंगे।
अंत में निदेशक दिनेश कुमार छतवानी ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।