बसंत पंचमी पर श्री विश्वकर्मा जांगीड समाज द्वारा शोभायात्रा धूमधाम से निकाली गई।
रविवार, 2 फ़रवरी 2025
बिजयनगर (रामकिशन वैष्णव) श्री विश्वकर्मा जांगिड़ समाज सेवा समिति, बिजयनगर द्वारा बसंत पंचमी के पावन अवसर पर भक्तिमय वातावरण में भजन संध्या व शोभायात्रा का भव्य आयोजन किया गया। समाज के बंधुओं ने श्रद्धा, उमंग और उल्लास के साथ इस शुभ आयोजन में बढ़-चढ़कर भाग लिया, जिससे पूरा नगर भक्ति और आध्यात्मिक ऊर्जा से ओतप्रोत हो गया। बसंत पंचमी की पूर्व संध्या पर आयोजित भजन संध्या में सुप्रसिद्ध भजन गायकों एवं समाज के युवा गायक कलाकारों ने अपनी मधुर प्रस्तुतियों से उपस्थित भक्तों को मंत्रमुग्ध कर दिया। भजनों की गूंज से पूरा वातावरण भक्तिमय हो उठा और श्रद्धालु भक्ति-संगीत में रमकर आनंद विभोर हो गए। बसंत पंचमी के पावन दिन भगवान श्री विश्वकर्मा जी की शोभायात्रा गाजेबाजे के साथ धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ नगर के मुख्य मार्गों से निकाली गई। सजे-धजे रथों पर विराजमान भगवान श्री विश्वकर्मा की प्रतिमा, आकर्षक झांकियां, ध्वज पताकाओं से सुसज्जित शोभायात्रा और भक्तों के जयघोष से पूरा नगर भक्तिमय हो उठा। समाज के सभी वर्गों – बच्चे, युवा, महिलाएं एवं बुजुर्ग – ने नृत्य, भजन-कीर्तन और जयकारों के साथ इस ऐतिहासिक शोभायात्रा में भाग लिया। कार्यक्रम के समापन पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें श्रद्धालुओं ने सुस्वादु प्रसाद ग्रहण कर इस आयोजन को सफल बनाया। समिति द्वारा सेवा-भाव से आयोजित इस भंडारे में समाज बंधुओं और नगरवासियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस भव्य आयोजन को सफल बनाने में समाज के प्रतिष्ठित व्यक्तियों, गणमान्य अतिथियों, पदाधिकारियों एवं समर्पित कार्यकर्ताओं का महत्वपूर्ण योगदान रहा। समिति ने सभी सहयोगियों और सहभागियों का हृदय से आभार व्यक्त किया और भविष्य में भी इसी प्रकार के धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन की प्रतिबद्धता दोहराई। इस दौरान सेवा समिति के पदाधिकारी, गणमान्यजन लोग मौजूद थे।