-->
ग्राम गागेडा में जीनगर परिवार द्वारा पुण्य स्मृति पर 100 दुपहिया वाहन चालकों को हेलमेट बांटें

ग्राम गागेडा में जीनगर परिवार द्वारा पुण्य स्मृति पर 100 दुपहिया वाहन चालकों को हेलमेट बांटें

 गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) ग्राम पंचायत     गागेड़ा में स्वर्गीय गुलशन कुमार जीनगर की पुण्य स्मृति में जीनगर परिवार ने 100 हेलमेट बांटें!  स्व. जीनगर को  पुष्पांजलि अर्पित कर दुपहिया वाहन चालकों को निशुल्क 100 हेलमेट वितरण किए गए! 
 गागेडा  प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर स्वर्गीय गुलशन कुमार जीनगर की पुण्य स्मृति में जीनगर परिवार द्वारा पुष्पांजलि एवं हेलमेट वितरण समारोह गुलशन कुमार जीनगर की पुण्य स्मृति में पुष्पांजलि एवं हेलमेट वितरण  कार्यक्रम में पुलिस उपाधीक्षक लोकेश मीणा, व एडवोकेट  कमल कुमार जीनगर अपर लोक अभियोजक गुलाबपुरा के आतिथ्य में हुआ! कार्यक्रम में   सेवानिवृत्त व्याख्याता एवं कवि राजेंद्र गोपाल व्यास ने दुपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहनने की सलाह  दी, पारसमल जीनगर कमांडेंट बीएसएफ बटालियन बाड़मेर ने ग्रामीणों से यातायात वाहन चलाते समय हेलमेट की अनिवार्यता पर जोर दिया !इस दौरान  सरपंच संपत देवी चौधरी, पूर्व  सरपंच हस्तीमल चौधरी सहित ग्रामीण  मौजूद थे! दुपहिया वाहन चालकों ने गागैडा ग्राम में हेलमेट पहनकर रैली निकाली और ग्रामीणों को संदेश दिया हेलमेट पहनने का हेलमेट पहनकर रैली निकाली और ग्रामीणों को संदेश! 

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article