तीर्थंकर भगवान का जन्म, तप कल्याणक पर 15 परिवारों की तरफ से अभिषेक बड़ी शांति धारा की गई!
गुरुवार, 30 दिसंबर 2021
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय शहर में स्थित दिगंबर जैन मंदिर में गुरुवार को 8 वें जैन तीर्थंकर भगवान चन्द्र प्रभू व मूलनायक 23 वें तीर्थंकर भगवान पार्श्वनाथ का जन्म,तप कल्याणक मनाया गया व श्राविकाओ ने नियमित पूजा के साथ मंडल विधान की पूजा की गई। समाज के मंत्री रतन कुमार जैन ने बताया कि जन्म व तप कल्याणक पर 15 परिवारों की ओर से मंदिर जी में अभिषेक बड़ी शांति धारा की गई। पार्श्वनाथ भगवान की मूल नायक प्रतिमा पर बड़ी शांति धारा पवन कुमार ,कमल गोधा परिवार की ओर से की गई। सायं महा आरती, के साथ ही भक्ति भरे भजन कार्यक्रम हुए। गुलाबपुरा दिगंबर जैन मंदिर में 23 वें तीर्थकर पार्श्वनाथ की पाषाण की अतिप्राचीन प्रतिमा स्थापित है जो मूलनायक भी है जिनका जन्म व तप कल्याणक महोत्सव के रुप में मनाया जाता है। तथा मंदिर में चंद्र प्रभु भगवान की भी अति प्राचीन प्रतिमा है। इस अवसर पर कुंदनमल पाटनी, अनिल जैन अंशुल गोधा, अभिषेक जैन, निर्मल गदिया ,महेन्द्र कोठारी ने भी शांति धारा कर अर्घ चढ़ाये!