महज 5 मिनट में इकट्ठे हुए 85000₹ सीसीटीवी कैमरों के लिए
बुधवार, 26 जनवरी 2022
बस्सी में भामाशाहो की कमी नहीं-कोठारी
मात्र 5 मिनट के समय में ₹ 85000 सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए इकट्ठे हो गए।
चित्तौड़गढ़ जिले के बस्सी कस्बें के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्याम लाल पुरोहित शिक्षाविद व अध्यक्ष सरपंच जनक सिंह चुंडावत, विशिष्ट अतिथियों में वरिष्ठ कांग्रेस नेता शिव प्रकाश मूंदड़ा, युवक कांग्रेस जिला महासचिव दिनेश सोनी, युवक कांग्रेस विधानसभा महासचिव सौरभ कोठारी, थाना अधिकारी गणपत सिंह, मदनलाल ओझा, उपसरपंच प्रेमलाल भोई, पूर्व उपसरपंच सिराजुद्दीन बरकाती, जीएसएस अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह चुंडावत, वार्ड पंच तेजपाल सोमानी, प्रहलादराय मूंदड़ा, रामस्वरूप पुरोहित, शिव लहरी उपाध्याय ने ध्वजारोहण किया।
प्रधानाचार्य निर्मला शर्मा द्वारा स्वागत भाषण एवं विद्यालय विकास योजना प्रस्तुत की।
कार्यक्रम में सीसीटीवी कैमरों के लिए वरिष्ठ कांग्रेस नेता शिव प्रकाश मूंदड़ा, प्रधानाचार्य निर्मला शर्मा व व्याख्याता राजकुमार तोलंबिया के प्रोत्साहन पर उपस्थित अतिथियों, गणमान्य नागरिकों एवं विद्यालय स्टाफ ने 5 मिनट के भीतर ₹85000 एकत्रित किए।
मुख्य अतिथि श्याम लाल पुरोहित वह सरपंच जनक सिंह चुंडावत ने उद्बोधन दिया , युवक कांग्रेस जिला महासचिव दिनेश सोनी ने खेल मैदान पर अतिक्रमण ना हो इसके लिए चारदीवारी या तारबंदी पर विचार रखा।
युवक कांग्रेस विधानसभा महासचिव सौरभ कोठारी ने राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी को प्रस्तुत किया
साथ ही 3 साल के दौरान टीम भावना से किए गए विकास कार्यों में भामाशाह प्रेरक राजकुमार तोलंबिया व संपूर्ण टीम की प्रशंसा भी की।
कार्यक्रम को भाजपा पूर्व मंडल अध्यक्ष नंदकिशोर कोठारी ने भी संबोधित किया । कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता राजकुमार तोलंबिया व गौरव पाराशर ने किया।
मेवाड़ न्युज बस्सी चित्तौड़गढ़ से रतन हंसराज