पंचायत समिति सदस्य सर्वा ने बांटे राशन किट
शुक्रवार, 7 जनवरी 2022
बिजौलियां(जगदीश सोनी)।लक्ष्मी खेड़ा पंचायत के गोरधनपुरा गांव के गोल मगरी वार्ड नंबर 6 निवासी हेमराज बंजारा की गत चार दिनों पहले अचानक मृत्यु हो गई थी वार्ड मेंबर मुकेश बंजारा ने बताया कि हेमराज गरीब परिवार से था वो ही अपने परिवार का पालन पोषण करता था हेमराज के चार बच्चियां और एक बच्चा है हेमराज के जाने से परिवार पर आर्थिक संकट आ पड़ा ग्रामीणों की सूचना पर पंचायत समिति सदस्य अभिषेक सर्वा ने पीड़ित परिवार हेमराज बंजारा के घर पहुंच कर राशन किट और खाद्य सामग्री प्रदान की। साथ ही अशोक शर्मा खेराड़िया ने भी 50 किलो गेहूं की सहायता दी। अभिषेक सर्वा ने प्रशासन से नियमानुसार सहायता दिलाने एवं बच्चों का पालनहार योजना में नाम जोड़ने का आश्वासन दिया साथ ही अन्य लोगों को भी पीड़ित परिवार की सहायता के लिए प्रेरित किया।इस मौके पर मोती बंजारा रमेश बंजारा महावीर शर्मा अमरा बंजारा घिसा बंजारा और परिवार जन उपस्थित रहे