भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया पूनिया का स्वागत,सौंपे समर्पण निधि के चेक
गुरुवार, 20 जनवरी 2022
बिजौलियां(जगदीश सोनी)।भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया का गुरुवार को बिजौलियां पहुंचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा 11 किलो फूलों की माला व साफा पहना कर स्वागत किया गया।साथ ही बिजौलियाँ मंडल में आर्थिक शुचिता एवं स्वालंबन हेतु संचालित आजीवन सहयोग निधि समर्पण अभियान के अंतर्गत संग्रहित 1 लाख 10 हजार रुपए के चेक जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली,विधायक गोपाल खंडेलवाल,मंडल अध्यक्ष मनोज गोधा व जिला उपाध्यक्ष संजय धाकड़ के नेतृत्व में सौंपें।इस दौरान भूरालाल धाकड़,अनिल खटीक,कैलाश धाकड़,सुनील जोशी,अभिषेक सर्वा, हीरा सोलंकी,बिट्ठल तिवाड़ी,मोनू टेलर व पंकज जैन समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।वहीं पूनिया ने ऊपरमाल खनिज व्यवसायी संघ के प्रवक्ता रामप्रसाद विजयवर्गीय के आवास पर पहुंच कर हाल ही में हुए उनकी माताजी के निधन पर भी संवेदना व्यक्त की और शोक संतप्त परिजनों को ढाढ़स बंधाया।इस दौरान विधायक गोपाल खंडेलवाल,भाजपा जिलाध्यक्ष लादूलाल तेली व प्रदेश कार्यसमिति सदस्य भगवान सिंह चौहान,शिव चन्द्रवाल,शेखर चन्द्रवाल,पंकज विजय,भाजपा कोटा शहर ज़िला महामंत्री मुकेश विजय,ज़िला मंत्री हरिहर गौत्तम,भाजपा प्रदेश कार्यालय प्रभारी लोकेश जोशी,युवा मोर्चा बूंदी ज़िलाध्यक्ष अखिलेश जैन,सोशल मीडिया बूंदी ज़िला संयोजक रूप शंकर सुमन,भाजयुमो कोटा के पूर्व ज़िलाध्यक्ष गिरिराज गौत्तम व गौरव टाक समेत कई भाजपा नेता साथ रहे।