ग्राम अटलपुरा में तीन दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन!
शुक्रवार, 14 जनवरी 2022
खिलाड़ी खेल प्रतियोगिताओं के माध्यम से भी,अच्छा भविष्य बना कर,समाज व राष्ट्र का नाम रोशन कर सकता है।:-धनराज गुर्जर
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) ग्राम अटलपुरा में प्रदेश कार्यसमिति सदस्य व नेता प्रतिपक्ष धनराज गुर्जर की अध्यक्षता में,चारभुजा क्रिकेट क्लब द्वारा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया!
अटलपुरा ग्राम में तीन दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य धनराज गुर्जर द्वारा किया गया। इस दौरान भाजपा नेता धनराज गुर्जर ने खिलाड़ियों से मिलकर, उनका उत्साहवर्धन करते हुए कहा की,कोई भी खेल प्रतियोगिता खिलाड़ी व दर्शकों को तनाव व चिंता से दूर रखती है, और खिलाड़ी खेल के माध्यम से भी अच्छा भविष्य बना कर, समाज,व् राष्ट्र का नाम रोशन कर सकते हैं। अपने गांव अपने राज्य एवं स्वयं की एक पहचान बना सकते हैं।
कार्यक्रम में पंचायत समिति सदस्य गणेश रेबारी,पूर्व उपसरपंच मिश्री लाल जाट, कैलाश गुर्जर, धर्मीचंद गुर्जर ,पूर्व सरपंच रामकुमार भील ,अभिषेक गुर्जर ,बबलू गुर्जर ,भागचंद गुर्जर, माणक रेबारी ,रेवत रेबारी, महेद्र जाट, यशपाल जाट जसराज जाट सहित ग्राम वासी मौजूद थे!