हर्षोल्लास से मनाई स्वामी जी श्री रामचरण जी महाराज की 302 वीं जयन्ती
मंगलवार, 15 फ़रवरी 2022
बिजौलियां(जगदीश सोनी)।विजयवर्गीय समाज ने मंगलवार को श्री श्री 1008 रामचरण जी महाराज की 302 वीं जयन्ती महोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया । समाज द्वारा इस मौके पर सुबह 12 बजे स्थानीय रामद्वारा में महाआरती कर शोभायात्रा प्रारम्भ की , जो कस्बे के पंचायत चौक, बडा दरवाजा, कोली मोहल्ला, रावला चौक, चारभुजा चौक, लाल बड़ली, गणेश बड़ली, सदर बाजार, सब्जी मण्डी, बून्दी रोड होते हुए विजयवर्गीय मांगलिक भवन पहुँची। शोभायात्रा का समाजजनों ने जगह-जगह स्वागत किया। महिलाएं चुनरी वेशभूषा में धार्मिक भजनों पर नाचते-गाते साथ चल रही थी। मांगलिक भवन में विभिन्न प्रतियोगिताएं और सांस्कृतिक कारीकर्मों का आयोजन हुआ। शोभायात्रा में समाज के घनश्याम, गोपाललाल, शंकरलाल, चांदमल, पुरूषोत्तम, जगदीशचन्द्र, ओमप्रकाश, अध्यक्ष प्रमेन्द्र, अंकित, राजीव विजय, महिला मण्डल अध्यक्ष सुशीला विजय सहित समाज के महिला-पुरूष,युवा एवं बच्चे मोजूद रहे