आगूंचा के दोनों राजकीय विद्यालयों में जिंक द्वारा तीस, तीस लाख के प्रार्थना सभा निर्माण का शिलान्यास हुआ!
बुधवार, 23 फ़रवरी 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) आगूंचा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय व बालिका माध्यमिक विद्यालय में तीस, तीस लाख के प्रार्थना सभा के लिए टीन शेड जिंक के सहयोग से बनेगे! बुधवार को शिलान्यास किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि हिंदुस्तान जिंक के जनरल मैनेजर विनोद कुमार शर्मा, विशिष्ट अतिथि हुरडा प्रधान कृष्णा सिंह एवं निशांत थे !
विद्यालय के प्रधानचार्य ओम प्रकाश शर्मा ने संबोधित करते हुए कहा कि सरपंच साहिबा ज्योति नागर व समाज सेवी जितेंद्र नागर सहित पंचायत के सभी सदस्यों के अथक प्रयासों से हिंदुस्तान जिंक द्वारा आगुंचा राजकीय बालिका माध्यमिक विद्यालय एवं राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में लगभग 30-30 लाख रुपए के टीन शेड का शिलान्यास किया , इसी के साथ दोनों विद्यालयों के प्रत्येक विद्यार्थियों को दो-दो मास्क ओर एक सेनेटाइजर की शीशी वितरित की गई!
विद्यालय में अतिथियों स्वागत सत्कार किया गया!
इस दौरान हिंदुस्तान जिंक के सी. एस. आर. हेड दलपत सिंह चौहान, आर. के. हाड़ा, वेभवी, भाग्य ज्योति, महेंद्र सिंह चौहान, आर. सी. मीणा, मुकेश सोमानी, शिव नाथ शिंह, पन्ना लाल जाट, विमल रांका, सुरेश तिवाड़ी, हर्षित, आशिफ एवम् विजय कुमार जायसवाल, केदार लाल बैरवा, मुकेश काहल्या, गोपाल काहल्या, मूलचंद गुर्जर, शिवदयाल पांडे, दिलीप कुमार नागर, रामेश्वर नागला, किशन गुर्जर, मेवाराम गुर्जर, रमेश तेली, शांति लाल सेन, गोवर्धन लाल बलाई, पुसा राम जाट सहित ग्रामीण मौजूद थे!