पैंथर ने किया गाय का शिकार,ग्रामीणों में दहशत
सोमवार, 28 मार्च 2022
बिजौलियां(जगदीश सोनी) । मांड्यारेड़ी गांव के पास बीती रात जंगल में पैंथर ने एक गाय को मार डाला। सुबह मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने बताया कि जंगल मे पिछले 3 दिनों से एक पैंथर आया हुआ हैं।उसी ने गाय का शिकार किया हैं।इस मामले में वन विभाग को भी सूचना दी गई।ग्रामीण राजू बंजारा ने बताया कि पिछले साल भी एक पैंथर द्वारा गांव में घुस कर कई मवेशियों का शिकार किया गया था।ग्रामीणों की शिकायत पर उस समय वन विभाग द्वारा पैंथर को रेस्क्यू कर अन्यत्र ले जा कर छोड़ा गया।ग्राम वासियों का कहना हैं कि गांव के पास ही जंगल होने से जंगली जानवर कई बार आबादी क्षेत्र में घुस कर मवेशियों का शिकार कर लेते हैं।जनहानि की आशंका को देखते हुए ग्रामीणों में दहशत हैं। प्रशासन गांव के संग शिविर अभियान में जंगल की सीमा पर चारदीवारी करवाने की मांग को लेकर भी ज्ञापन सौंपा गया था ।लेकिन इस मामले में अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।