मंगल कलश लाने के लिए गायत्री परिवार के सदस्यों का दल हरिद्वार रवाना
गुरुवार, 24 मार्च 2022
बिजौलियां(जगदीश सोनी)। श्री वेदमाता गायत्री ट्रस्ट शांतिकुंज हरिद्वार शाखा बिजौलियां द्वारा 7 जून से 10 जून तक आयोजित किए जाने वाले 108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ के लिए मंगल कलश लाने के लिए गायत्री परिवार के 50 सदस्यों का दल गुरुवार को हरिद्वार के लिए रवाना हुआ।मथुरा और गुरूदेव पंडित श्री राम शर्मा आचार्य जी के जन्मस्थान आँवलहेड़ा से जल और रज लेकर कलश के साथ शांति कुज हरिद्वार में शैल दीदी से भेंट की जायेगी।शांतिकुंज हरिद्वार से शक्ति कलश को परमपूजनीय गुरुदेव की समाधि स्थल पर रखकर शैल दीदी द्वारा अखण्ड ज्योति का स्पर्श करवाकर पुनः प्रदान किया जायेगा। जिसको बिजौलियां में होने वाले यज्ञ में स्थापित किया जायेगा।इस कलश को बिजौलियां तहसील के सभी गांवों में दर्शनार्थ ले जाया जायेगा। दल में मृत्युंजय सिंह,हर्षेन्द्रा कुमारी,भंवर बागड़ी,ओम प्रकाश गोटवाल, भीमराज धाकड़,एडवोकेट सुनील जोशी,अनिल धाकड़,देवीलाल कोली,अशोक धाकड़, तेजप्रताप सिंह,मुरारी छीपा, नीरू देवी,सुनीता देवी,जानकी देवी व पूजा जोशी मौजूद रहे।