सड़कों पर बेख़ौफ़ दौड़ रहे ओवरलोड वाहन,जिम्मेदार महकमें कार्रवाई के नाम पर मौन
रविवार, 6 मार्च 2022
बिजौलियां(जगदीश सोनी)।कस्बे की सड़कों पर बेखौफ दौड़ रहे ओवरलोड वाहन कभी भी बड़े हादसे का सबब बन सकते हैं।इन ओवरलोड वाहनों की वजह से पूर्व में भी कई दुर्घटनाएं घटित हो चुकी हैं। जिनमें कई लोगों को जान से हाथ धोना पड़ा हैं।रविवार को बाईपास रोड पर तेज गति से आ रहा सेंड स्टोन के ब्लॉक्स से भरा एक ओवरलोड डंपर पलट गया।गनीमत रही कि कोई हताहत नहीं हुआ।ऐसी स्थिति में अगर आसपास से कोई अन्य वाहन गुजर रहा होता तो डंपर की चपेट में आने से निश्चित ही हादसा होने की संभावना थी।ज्ञातव्य हैं कि बाईपास रोड सबसे व्यस्त मार्ग हैं जहां दिन भर दुपहिया-चौपहिया वाहनों की आवाजाही लगी रहती हैं।इसी रोड पर खदानों से पत्थर भर कर पत्थर फैक्ट्रियों और स्टॉक्स पर आने वाले दर्जनों ओवरलोड डंपर और ट्रैक्टर दिन भर गुजरते रहते हैं।लेकिन जिम्मेदार महकमों द्वारा इन ओवरलोड वाहनों के खिलाफ कार्रवाई के नाम पर मौन साधने से ये सिलसिला लंबे अरसे से जारी हैं।वैसे तो परिवहन विभाग के दस्ते भी कस्बे में यदाकदा दस्तक देते रहते हैं लेकिन इनकी नजर इन ओवरलोड वाहनों पर नहीं पड़ना भी किसी आश्चर्य से कम नहीं हैं।कस्बेवासियों ने पुलिस प्रशासन से ओवरलोड वाहनों के खिलाफ पुख्ता कार्रवाई की मांग की हैं।




!doctype>


