राष्ट्रीय तम्बाकू नियत्रंण कार्यक्रम के तहत स्कूली बच्चों को होने वाली बीमारियों के बारे में बताया!
सोमवार, 21 मार्च 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) ग्राम गागेडा रा उ मा वि में राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत ब्लॉक् मुख्य चिकित्सा अधिकारी भागीरथ मीणा ने तम्बाकू से होने वाली बीमारियों के बारे में बताया व इसकी वजह से देश मे ओर राज्य में मरने वालो कि जानकारी दी,इसके सेवन से लकवा,हार्ट,ओर फेफड़ो का कैंसर जैसी घातक बीमारियों का प्रसार हो रहा है,इसलिए इससे बचना ही उपाय है,धूम्रपान करने वाला तो बीमारियी से ग्रषित होता ही है जो भी साथ मे रहता है उसके ऊपर भी प्रभाव होते है, महिलाओं में भी गर्भपात जैसी बीमारियों की वृद्धि होती चली जा रही है ,इसलिए हमारे युवाओं से ही यह अपेक्षा की जा रही है कि वे कमसे कम इस लत का शिकार न हो ताकि हमारा राष्ट्र निरोगी बन सके ,जिससे युवा देश बना रहेगा,इस दौरान बच्चो से प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया ओर सही उत्तर देने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया,प्रधानाचार्य मुकेश कुमार मीणा ने आभार व्यक्त किया,सम्पत कुमार व्यास ने राज्य स्तर पर ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी के सम्मानित होने पर विद्यालय परिवार की ओर से शुभकामना दी,इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक साथी और जी एन एम मीनाक्षी शर्मा सहित मौजूद थे।