गढवालो का खेड़ा विधालय में वार्षिकोत्सव आयोजित व विधायक सांखला ने दो कक्षा कक्ष निर्माण की घोषणा की!
गुरुवार, 31 मार्च 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) पंचायत समिति हुरडा के ग्राम पंचायत गढ़वालों का खेड़ा के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय रामनगर में वार्षिक उत्सव कार्यक्रम में आसींद हुरडा विधायक जबर सिंह सांखला पंचायत समिति हुरडा प्रधान कृष्ण सिंह राठौड़, सरपंच हेमराज चौधरी, जिला परिषद सदस्य राम लाल सोलंकी ,संस्था प्रधान रामदयाल जाट वीणावादिनी के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। संस्था प्रधान ने सभी जनप्रतिनिधियों ,भामाशाह का स्वागत सम्मान किया। कार्यक्रम में गांव को स्वच्छ व सुंदर बनाने की मुहिम को लेकर वृक्षारोपण एवं अन्य अनुकरणीय एवं के निमित्त युवाओं का विधायक सांखला व प्रधान राठौड़ न माला पहनाकर श्री फल भेटकर सम्मान किया । विधायक सांखला द्वारा विद्यालय में दो कक्षा कक्ष निर्माण कराने की घोषणा की ।स्थानीय विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में टोंकरवाड सरपंच कैलाश चौधरी फलामाता सरपंच महिपाल सिंह चुंडावत पूर्व डेरी डायरेक्टर भेरूलाल गढ़वाल, डेयरी अध्यक्ष भोपाल जाट ,उपसरपंच हरफूल प्रजापत, युवा ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मनफूल चौधरी, एसएमसी अध्यक्ष रणवीर चौधरी, तेजवीर सेना महामंत्री एवं वार्ड पंच शंकर खाखल, वार्ड पंच भंवर लाल चौधरी, ईश्वर वैष्णव, ओम प्रकाश सोलंकी केसरमल चौधरी ,भंवर सिंह चौहान, सत्यनारायण यादव ,रामनिवास चौधरी, सुरेश चौधरी, हरदेव प्रजापत कल्याण माली ,पुखराज माली
सहित ग्राम वासी, विद्यालय स्टाफ एवं छात्र छात्राएं मौजूद थी।